The Lallantop

मुलायम फैमिली से बोर हो गए हो तो ‘आम आदमी फैमिली’ देख लो

ट्रेलर आया है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
आज कल परिवार बहुत न्यूज़ में हैं. टाटा का तौ ल्यो. अखिलेश का तौ ल्यो. सब जगह माहौल गरमाया है. ऐसा गरमाया है कि कोई माइक छीने ले रहा है तो कोई कह रहा है अब कमान मैं संभालूंगा. अखिलेश भइय्या कह रहे हैं कि उनको पावर चाहिए. टाटा ने पावर ले ली है. इसी बीच एक परिवार एस अहै, जिससे हम और आप कनेक्ट करेंगे. एकदम आम परिवार. मैंगो परिवार. नयी वेब सीरीज़ आई है. पारिवारिक. एकदम. इसमें हैं ब्रिजेन्द्र काला. वही ब्रिजेन्द्र काला, जो पान सिंह तोमर का इंटरव्यू करने जाता है. जो उनको बाग़ी की बजाय डकैत कह देता है. वही ब्रिजेन्द्र काला. जो जब बोलता है तो मन करता है बोलता ही रहे. एकदम चुम्मेश्वरी. साथ ही हैं कुछ जाने-माने चेहरे लुबना सलीम, कमलेश गिल और चन्दन कुमार. ये फ़ैमिली गॉसिप करती है. एक दूसरे से लड़ती है. झगड़ती है. बहसबाजी करती है. फिलहाल ये फ़ैमिली एक टीवी को लगाने के लिए एक दूसरे पर पिल पड़ी है. देखिये: https://www.youtube.com/watch?v=pWdxttuQ2n4

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement