The Lallantop

थाला-वाला... धोनी पर कही ऐसी बात, रजत दलाल करा देगा बवाल

महेंद्र सिंह धोनी. दुनिया की किसी भी टीम में एंट्री पाने का दम रखने वाले क्रिकेटर. पूरी दुनिया इनकी फ़ैन है. लेकिन एक व्यक्ति है, जो सात नंबर की जर्सी पहनने के बाद भी धोनी पर बवाल कराने वाली बातें कर रहा है.

post-main-image
महेंद्र सिंह धोनी ने सालों बाद भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनया था (गेटी फ़ाइल)

महेंद्र सिंह धोनी. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान. धोनी अगर आज उपलब्ध हो जाएं, तो उन्हें साइन करने के लिए टीम्स लाइन लगा लेंगी. दुनिया की कोई भी टीम धोनी को मना नहीं करेगी. माही के फ़ैन्स तो यही मानकर चलते हैं. लेकिन अब इन फ़ैन्स को बड़ा झटका लगने वाला है.

सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर रजत दलाल ने माही फ़ैन्स को बड़ा झटका दिया है. एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग (ECL) में खेल रहे रजत दलाल का एक इंटरव्यू वायरल है. इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि अगर मौका मिले तो वह अपनी टीम हरयाणवी हंटर्स में किस भारतीय क्रिकेटर को लेना चाहते हैं. और रजत के जवाब और उसके बाद कही बातों से विवाद होने की पूरी संभावना है.

ECL में सोशल मीडिया पर मशहूर तमाम लोग अपनी-अपनी टीम बनाकर टेनिस बॉल से क्रिकेट मैच खेल रहे हैं. इसमें सेलिब्रिटीज़ के साथ सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर्स भी शामिल हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत, 13 सितंबर शुक्रवार को हुई. जहां हरयाणवी हंटर्स ने बैंगलोर बैशर्स को दो विकेट से हराया.

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने कह दी ऐसी बात, बवाल पर उतर आए गुस्साए फ़ैन्स!

हंटर्स की कप्तानी सांपों की तस्करी के मामले में आरोपी एल्विश यादव कर रहे हैं. जबकि बैशर्स के कप्तान अभिषेक मल्हान हैं. इसी सबके दौरान रजत दलाल ने एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में रजत से उन भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में पूछा गया, जिन्हें मौका मिलने पर वह अपनी टीम में शामिल करना चाहें. इसके जवाब में रजत ने सचिन तेंडुलकर और फिर विराट कोहली का नाम लिया.

यहां तक फिर भी ठीक था. लेकिन इसके बाद उन्होंने धोनी फ़ैन्स को चिढ़ाने वाली बात कर दी. रजत इस टूर्नामेंट में नंबर 7 की जर्सी पहन रहे हैं. भारत और विश्व क्रिकेट में 7 नंबर का सीधा मतलब ही धोनी, माही या तला होता है. लेकिन रजत के लिए ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा,

'सात नंबर लिखवा रखा है लेकिन मैं कोई माही-वाही का फ़ैन नहीं हूं. कहीं कोई बाद में ये सोचे कि मैं माही-वाही का फ़ैन हूं. थाला-वाला का कोई चक्कर नहीं है. सात नंबर मेरा सात नंबर है.'

बता दें कि रजत अपने कर्मों से अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें वह तेज स्पीड में गाड़ी चलाते हुए किसी बाइकर को टक्कर मार निकल जाते हैं. और ऐसे रिएक्ट करते हैं जैसे ये उनके जीवन में रोज ही होता हो.

इस मामले पर खूब बवाल मचा था. लोगों ने पुलिस को टैग कर, रजत की शिकायतें की थीं. इन शिकायतों पर फरीदाबाद पुलिस ने एक्शन लेने की बात भी कही थी. इससे पहले रजत ने एक 18 साल के लड़के को अगवा कर उसके साथ भी मारपीट की थी. इस मामले में वह अहमदाबाद में गिरफ़्तार भी हुए थे.

वीडियो: नवदीप सिंह के सामने जमीन पर बैठ गए PM मोदी, कहा- 'लग रहा है ना...'