The Lallantop

“अमित शाह का सिर काटकर...”, महुआ मोइत्रा ने मर्यादा लांघी, BJP ने दर्ज कराई शिकायत

महुआ का यह बयान सामने आने के बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ नदिया जिले के कृष्णानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत स्थानीय निवासी संदूप मजूमदार ने दर्ज कराई है. खबर लिखे जाने तक इस पर महुआ मोइत्रा की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है महुआ का वीडियो. (फाइल फोटो- PTI)

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा का विवादित वीडियो सामने आया है. दावा किया गया है कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की है. वीडियो में महुआ बंगाली में कहती हैं, “अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए.” उनका का यह वीडियो बंगाल बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक बांग्ला की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार 29 अगस्त को पत्रकारों ने मोइत्रा से राज्य में अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल किया था. इसी का जवाब देते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की. महुआ बंगाली में कहती हैं, 

“मेरा उनसे (अमित शाह) साफ सवाल है. वह सिर्फ कहे जा रहे हैं घुसपैठिया... घुसपैठिया... घुसपैठिया. हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली जो एजेंसी कर रही है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है. प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा की घुसपैठ हो रही है और उसकी वजह से डेमोग्राफी चेंज हो रही है. जब प्रधानमंत्री यह बात कह रहे थे तो पहली पंक्ति में बैठे गृहमंत्री उनकी बात सुन खीसें निपोर रहे थे और ताली बजा रहे थे.”

Advertisement

तृणमूल सांसद ने आगे कहा, 

“अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है. अगर दूसरे देश के लोग रोजाना 100, हजार और लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए. अगर गृह मंत्री और गृह मंत्रालय भारत की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते और प्रधानमंत्री खुद बोल रहे हैं बाहर से आकर लोग हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं और हमारी जमीनें छीन रहे हैं तो फिर ये गलती किसकी है? हमारी और आपकी गलती है? यहां तो BSF है. हम भी उनसे डरकर रहते हैं. बांग्लादेश हमारा दोस्त देश रहा है, लेकिन आपकी वजह से पिछले कई सालों में ये स्थिति बदल चुकी है.”

Mahua
पत्रकारों से बातचीत के दौरान महुआ. (वीडियो ग्रैब)

महुआ का यह बयान सामने आने के बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ नदिया जिले के कृष्णानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत स्थानीय निवासी संदूप मजूमदार ने दर्ज कराई है. खबर लिखे जाने तक इस पर महुआ मोइत्रा की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. 

Advertisement
Mahua Complaint
महुआ के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत. (फोटो- इंडिया टुडे)

मजूमदार का कहना है कि सांसद की टिप्पणी ने न सिर्फ अमित शाह, बल्कि देश की कानून-व्यवस्था का भी अपमान किया है. उन्होंने महुआ के इस बयान पर सख्त एक्शन की मांग की है.

वीडियो: कोलकाता के हावड़ा और हुगली में पहले पत्थर किसने चलाए?

Advertisement