The Lallantop

इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़ भारत लौटे गौतम गंभीर, वजह पता चल गई है!

वार्मअप मैच से पहले Team India के हेड कोच Gautam Gambhir स्वदेश लौट गए हैं. गंभीर को एक फैमिली एमरजेंसी की वजह से भारत वापस लौटना पड़ा है.

Advertisement
post-main-image
कोच गौतम गंभीर को मां की तबीयत को लेकर 11 जून को लौटना पड़ा स्वदेश. (फोटो-PTI)

वार्मअप मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) स्वदेश लौट गए हैं. Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर की मां को कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था. वह नई दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल की ICU में एडमिट हैं. इसी कारण कोच गंभीर को इंग्लैंड दौरे के बीच में लौटना पड़ा. टीम इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि गंभीर 11 जून को फैमिली एमरजेंसी के कारण स्वदेश लौटना पड़ा.

Advertisement

कोच गंभीर की मां की तबीयत को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं है. लेकिन, वह ICU में ही भर्ती हैं. गंभीर की मां अभी मिड 60s में हैं. लेकिन, गंभीर से जुड़े एक सूत्र ने बताया वह तेजी से रिकवर हो रही हैं. यानी कोच गंभीर 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. उन्होंने आगे बताया,

गंभीर 17 या 18 जून तक इंग्लैंड लौट सकते हैं. हालांकि, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अभी कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : यशस्वी बार-बार आउट हो रहे थे, फिर गंभीर ने उन्हें बुला लिया, असर मैदान पर दिखा!

अब कौन संभालेगा टीम?

Cricinfo के अनुसार, गंभीर की अनुपस्थिति में असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेस्काटे टीम का कार्यभार संभालेंगे. इसमें बैटिंग कोच सितांशु कोटक, बॉलिंग कोच मॉर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच टी दिलीप उनका साथ देंगे. टीम इंडिया 13 जून से इंडिया A के साथ चार दिन का इंट्रा स्क्वॉड वार्मअप मैच खेल रही है. इसके बाद इंडियन टीम सीरीज के पहले मैच के लिए लीड्स रवाना हो जाएगी.  बेकेनहम में वार्म अप मैच से पहले प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ्स ने दो मिनट का मौन रखकर अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सभी लोग ब्लैक आर्मबैंड भी लगा रखे थे. 

क्या ऐसा पहली बार हुआ?

दिसंबर 2024 में इससे पहले भी कोच गंभीर ऐसी ही इमरजेंसी के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में स्वदेश लौट गए थे. इसके कारण वह पीएमXI के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में नहीं रह सके थे. उनकी अनुपस्थिति में तब असिस्टेंट कोच रहे अभिषेक नायर ने रेयान टेन डेस्काटे, मॉर्ने मोर्कल और टी दिलीप के साथ टीम का कार्यभार संभाला था. जनवरी 2024 में इसी तरह अश्विन को भी राजकोट टेस्ट के दौरान फैमिली इमरजेंसी के कारण लौटना पड़ा था. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच के दौरान चौथे दिन वह लौट गए थे. 

Advertisement

वीडियो: WTC फाइनल के दूसरे दिन पैट कमिंस ने 6 विकेट लेकर ये इतिहास रचा

Advertisement