The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Yashasvi Jaiswal seen having animated chat with Coach Gautam Gamhir during batting net session

यशस्वी बार-बार आउट हो रहे थे, फिर गंभीर ने उन्हें बुला लिया, असर मैदान पर दिखा!

13 जून से टीम इंडिया को केंट में इंडिया ए के ख‍िलाफ वॉर्म अप मैच खेलना है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से ओपनर यशस्वी जायसवाल पर टॉप ऑर्डर का दारोमदार होगा.

Advertisement
India Tour of England, Yashasvi Jaiswal, Gautam Gambhir, Sai Sudharsan, Shubman Gill, Rohit Sharma, Virat Kohli, Arshdeep Singh, India England Test Series, Karun Nair, Rishabh Pant
यशस्वी जायसवाल दोनों अनऑफिश‍ियल टेस्ट में 110 रन ही बना सके थे. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
13 जून 2025 (Updated: 13 जून 2025, 04:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India-England Test Series) में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बहुत अहम होने वाले हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायरमेंट के बाद टॉप ऑर्डर का पूरा दारोमदार अब यशस्वी के कंधों पर ही होगा. हालांकि, युवा लेफ्ट हैंडेड ओपनर के लिए दोनों अनऑफिशियल टेस्ट अच्छा नहीं रहा है. चारों इनिंग में वो 24, 64, 17 और 5 रन ही स्कोर कर सके. इंडिया (Team India) को इंडिया ए (India A) के ख‍िलाफ 13 जून से केंट में वार्म अप मैच खेलना है. इससे पहले, यशस्वी को कोच गौतम गंभीर (Coach Gautam Gambhir) के साथ एनिमेटेड बातचीत करते देखा गया. इसका यशस्वी की बैटिंग पर भी असर पड़ा. 

क्या है मामला?

दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार, यशस्वी फास्ट बॉलर्स के ख‍िलाफ काफी आक्रामक बैटिंग कर रहे थे. इस दौरान वह कई बार आउट हो गए. ये देख कोच गौतम ने उन्हें अपने पास बुलाया. दोनों के बीच थोड़ी देर गंभीर बातचीत हुई. इस दौरान यशस्वी काफी एनिमेटेड दिखे. लेकिन, जब वो दोबारा नेट्स में उतरे फास्ट बॉलर्स के ख‍िलाफ काफी शांत दिखे. उन्होंने इसके बाद कोई भी खराब शॉट नहीं खेला.

गंभीर का क्लीयर मैसेज

हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी टीम से 'कंफर्ट जोन' छोड़ने को कहा है. साथ ही ये मैसेज दिया कि उन्हें इस टेस्ट सीरीज को यादगार बनाना है. खासकर दो बड़े प्लेयर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम का सारा दारोमदार अब यंगस्टर्स पर है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के लिए अंतिम टेस्ट सीरीज रही. इन तीन दिग्गजों के इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट को लेकर गंभीर ने BCCI.tv की तरफ से शेयर किए गए एक वीडियो में टीम हडल के दौरान कहा,

इस टूर को देखने का दो तरीका है. एक तो ये कि हम तीन सबसे एक्सपीरिएंस्ड प्लेयर्स के बिना खेल रहे हैं. और दूसरा कि हमारे पास देश के लिए कुछ खास करने का मौका है.

टीम को लेकर क्या बोले कोच?

कोच गंभीर को शुभमन गिल के नेतृत्व वाली इस टीम में पैशन और कमिटमेंट नजर आता है जो कुछ खास अचीव करने के लिए चाहिए. इसे लेकर गंभीर ने कहा, 

मैं जब इस ग्रुप को देखता हूं. मुझे वह भूख नजर आती है. वो पैशन और कमिटमेंट नजर आता है जो कुछ खास अचीव करने के लिए चाहिए. अगर हम अपने कंफर्ट जोन को छोड़ दें. हम हर दिन की जगह हर सेशन में लड़ें. हर घंटे और यहां तक की हर बॉल फाइट करें तो हम इस टूर को यादगार बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें : '1-2 महीने में कप्तान नहीं बनते', शुभमन गिल के लिए हरभजन ने ये क्या कहा?

साई और अर्शदीप का स्वागत किया

वहीं, इस टूर पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए तैयार साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह का भी कोच गौतम ने स्वागत किया. उन्होंने कहा, 

पहला टेस्ट कॉल हमेशा बहुत स्पेशल होता है. इसलिए मैं साई का स्वागत करता हूं. पिछला तीन महीना आपके लिए शानदार रहा है. अब रेड बॉल करियर को भी बहुत सफल बनाइए. अर्शदीप का भी मैं स्वागत करता हूं. वाइट बॉल से आपने अपना कमाल दिखाया है. मुझे पूरा विश्वास है कि रेड बॉल से भी आप यही कारनामा करेंगे.

गिल, पंत और करुण को दी बधाई

कोच गंभीर ने इस दौरान कप्तान गिल और उनके डिप्टी ऋषभ पंत को लीडरशिप रोल के लिए बधाई दी. गंभीर ने कहा, 

मैं शुभमन को बधाई देना चाहता हूं. देश की टेस्ट टीम का नेतृत्व करने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है. ऋषभ पंत को भी बधाई. वो भी अब लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं. 

साथ ही कोच गंभीर ने करुण नायर को भी कमबैक के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, 

कमबैक कभी आसान नहीं होते. खासकर जब 7 साल बाद आप वापसी कर रहे हों. डोमेस्टिक क्र‍िकेट में आपका पिछला एक साल यादगार रहा है. आपने जितने रन बनाए. खासकर कभी हार नहीं मानने वाले आपके एटिट्यूड ने सभी को प्रेरित किया है. करुण नायर आपका स्वागत है. 

20 जून से लीड्स में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी. भारत 2007 के बाद इंग्लैंड में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीता है. ऐसे में ये यंग ब्रिगेड 18 साल बाद ये कारनामा करने के इरादे से उतरेगी. 

वीडियो: जेम्स एंडरसन ने WTC फाइनल से एक दिन पहले साउथ अफ्रीकी टीम पर बड़ी बात कह दी

Advertisement