The Lallantop

T20WC: आयरलैंड की जीत से इंडिया की T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पक्की हो गई?

बड़ा सही दिमाग लगाया है.

Advertisement
post-main-image
आयरलैंड क्रिकेट टीम (फोटो - AP)

T20 WC 2022 में छोटी टीम्स कमाल का प्रदर्शन कर रही है. ऐसी ही एक टीम आयरलैंड ने इंग्लैंड को पांच रन से हरा दिया है. इस मुकाबले में टॉस गंवाकर आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. और बोर्ड पर 157 रन टांगे थे. जवाब में, इंग्लैंड की टीम 14.3 ओवर तक कुल 105 रन ही बना पाई थी. इसके बाद बारिश से प्रभावित इस मैच को यही रोक दिया गया. और डकवर्थ लुइस मेथड के जरिए आयरलैंड को विजेता घोषित किया गया.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आयरलैंड-इंग्लैंड के बीच हुए इस मैच ने लोगों को साल 2011 के 50 ओवर वर्ल्ड कप की याद दिला दी. उस दौरान भी आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया था. और इसके साथ लोगों ने आयरलैंड की इस जीत से इंडिया के T20 वर्ल्ड कप जीतने के चांस भी खोज लिए है. इस मैच पर जनता ने क्या रिएक्ट किया, चलिए देखते हैं.

इंडिया के T20 वर्ल्ड कप जीतने के चांस बनाते हुए एक यूज़र ने धोनी की फोटो लगाकर ट्वीट किया,

Advertisement

‘साल 2011 में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया और इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता. साल 2022 में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया…' 

एक अन्य यूज़र ने भी इस मैच के नतीज़े से इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के चांस पर ट्वीट किया. धोनी की हेलिकॉप्टर शॉट वाली फोटो लगाते हुए उन्होंने लिखा,

‘आखिरी बार जब आयरलैंड ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में हराया था, तो ये हुआ था.’

Advertisement

अन्य यूज़र ने मॉर्वल सीरीज़ के ह़ॉक-आई की ‘डॉन्ट गिव मी होप’ वाली फोटो लगाते हुए लिखा,

‘2011 में नीदरलैंड्स भारत के ग्रुप में था और भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था. आयरलैंड ने 2011 में इंग्लैंड को हराया और भारत ने 2011 में विश्व कप जीता. ओरियो माय गॉड!’ 

एक और यूज़र ने आयरलैंड की जीत के बाद की फोटो डालते हुए लिखा,

‘दृश्य. बारिश के कारण खेल बाधित हुआ और आयरलैंड ने इंग्लैंड को पांच रन से हराया.’

एक यूज़र ने WWE के डीन एम्ब्रोस, रोमन रेंस और सेथ रोलिंस की फोटो डालते हुए ट्विट किया,

‘वेस्टइंडीज़, आयरलैंड और नीदरलैंड्स, जब वो इंग्लैंड को अपने प्रतिद्वंदी के तौर पर देखते है.’

अन्य यूज़र ने द ऑफिस के माइकल स्कॉट की ‘ओ माई गॉड, ओके ये हो रहा है, सब शांत रहे’ वाली फोटो डालते हुए लिखा,

‘आयरलैंड’ 

एक यूज़र ने आयरलैंड की तारीफ करते हुए लिखा,

‘आयरलैंड ही इंग्लैंड का मालिक है.’

एक यूज़र ने आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ'ब्रायन की फोटो लगाते हुए लिखा, 

‘आयरलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया, हमने ये पहले भी देखा है.’

एक यूज़र ने आयरलैंड की बाकी टीम्स और इंग्लैंड के खिलाफ परफॉर्मेंस की तुलना करते हुए लिखा, 

‘आयरलैंड अन्य टीम्स के खिलाफ, आयरलैंड इंग्लैंड के खिलाफ.’

इंग्लेैंड की हार पर उनके पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ट्विट किया. अपनी टीम की गलतियां गिनवाते हुए उन्होंने लिखा,

‘इंग्लैंड ने आज अच्छा नहीं खेला, कोई बहाना नहीं. आयरलैंड ने गेंद से काफी बेहतर खेला.’

बताते चलें कि अब इंग्लैंड का अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा.

मैच में जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के साथ क्या किया?

Advertisement