उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने अपहरण और मारपीट के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक लड़की भी शामिल है. आरोप है कि महिला को एक शख्स इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक रील भेजता था. इससे परेशान होकर उसने अपने बॉयफ्रेंड को बताया. लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके साथियों के साथ मिलकर युवक का अपहरण कराया. उसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई करवा दी.
इंस्टा पर आपत्तिजनक रील भेजता था, लड़की ने बहाने से बुलाया, अपहरण किया, फिर बहुत मारा
आरोप है कि महिला को एक शख्स इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक रील भेजता था. इसके बाद लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके साथियों के साथ मिलकर युवक का अपहरण कराया. और बेरहमी से पिटाई करवा दी.
.webp?width=360)

इंडिया टुडे से जुड़े संजीव शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला बागपत के रहने वाले अमित आर्य से जुड़ा है. अमित इंस्टाग्राम पर ज्योति नाम की लड़की का फ्रेंड है. आरोप है कि अमित इंस्टाग्राम पर ज्योति को आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजता था. इससे तंग आकर ज्योति ने अपने साथी सचिन, यक्षु, शुभम और अनस को बताया. उनके साथ मिलकर अमित को सबक सिखाने की योजना बनाई.
रिपोर्ट के मुताबिक बीती 11 जुलाई को ज्योति ने अमित को बिजनौर के गोल बाग इलाके में बुलाया. वहां उसका मोबाइल छीना. सिम तोड़ दी. फिर उसे i20 कार में बिठाकर चांदपुर ले गए. यहां पर कथित तौर पर लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की गई. इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया. एक वायरल वीडियो में ज्योति खुद अमित के गले पर पैर रखकर डंडे से मारती नजर आ रही है.
पिटाई के बाद आरोपी अमित को गंभीर हालत में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए. इसके बाद 28 जुलाई को अमित की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस घटना की जांच करते हुए बिजनौर पुलिस ने मामले में ज्योति, सचिन, यक्षु, शुभम और अनस को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई i20 कार, एक वेन्यू कार, एक बाइक, तीन मोबाइल और अमित के कपड़े भी बरामद किए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति चांदपुर इलाके के एक स्कूल में टीचर है. वह दो साल से सचिन के साथ रिश्ते में है. अमित की हरकतों से परेशान होकर उसने बॉयफ्रेंड और बाकी साथियों के साथ मिलकर यह साजिश रची.
वीडियो: Mumbai: ऑफिस में कलीग की शिकायत की तो अपहरण कर लिया