वेस्टइंडीज ने T20 World Cup 2024 के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में अफगानिस्तान (West Indies vs Afghanistan) को रौंद दिया. कैरिबियन टीम ने इस मुकाबले में 104 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की. वेस्टइंडीज की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे विस्फोटक बैटर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran). उन्होंने 98 रन की धुआंधार पारी खेली. मैच में दौरान कैरिबियन टीम ने अफगानी बॉलर अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने एक ओवर में 36 रन कूट दिए.
उमरजई ने वेस्टइंडीज की पारी का चौथा ओवर फेंका. जिसमें तीन छक्के और चार चौके लगे. पूरन के बल्ले से इस ओवर में तीन छक्के और दो चौके निकले. इसमें से एक चौका नो बॉल पर था. जबकि एक बार वाइड बॉल चौके के लिए निकल गई. वहीं एक बार लेग बाई के चार रन मिले. मतलब कि बल्ले से 26 रन निकले जबकि 10 रन एक्स्ट्रा के रहे. पूरन ने मुकाबले में 53 गेंदों पर 98 रन की आतिशी पारी खेली.
वेस्टइंडीज वालों ने एक ओवर में कूटे 36 रन, T20 में पहले कब-कब ऐसा हुआ?
West Indies vs Afghanistan मैच में Azmatullah Omarzai के एक ओवर में 36 रन पड़े. इससे पहले भी कई बार एक ओवर में 36 रन बन चुके हैं.

हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब किसी T20I मुकाबले में एक ओवर में 36 रन बने हैं. इससे पहले चार और मौकों पर ऐसा हो चुका है. जिसमें दो बार इंडियन बैटर्स ने ये कारनामा किया है. आइये, जानते हैं कब-कब बने एक ओवर में 36 रन.
ये भी पढ़ें: रोहित-रिंकू की तबाही, बन गया T20I का बहुत बड़ा रिकॉर्ड!
इस सिलसिले की शुरुआत की थी इंडियन टीम के विस्फोटक बैटर युवराज सिंह ने. डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे. वो T20I क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बैटर बने थे. युवी के 16 गेंद पर 58 रन की पारी के बदौलत भारत ने मुकाबले में 18 रन से जीत हासिल की थी.
कायरन पोलार्ड VS अकिला धनंजया- 2021लिस्ट में अगला नाम है वेस्टइंडीज के धाकड़ बैटर कायरन पोलार्ड का. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2021 में खेले गए T20I मुकाबले में एक ओवर में 36 रन जड़ दिए थे. पोलार्ड ने धनंजय की तरफ से डाले गए पारी के छठे ओवर में छह छक्के जड़े थे. खास बात ये रही कि धनंजय ने अपने कोटे के पिछले ओवर में ही हैट्रिक ली थी. लेकिन पोलार्ड ने उनकी खुशी को ज्याद देर तक नहीं रहने दिया. पोलार्ड की पारी की बदौलत श्रीलंका ने 132 रन के टारगेट को 13.1 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
अब बात करते हैं रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की. उन्होंने मिलकर अफगानिस्तान के बॉलर करीम जनत के ओवर में 36 रन बटोरे थे. दरअसल, इंडियन इनिंग में करीम जनत आखिरी ओवर लेकर आए. रोहित ने पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. यह गेंद नो बॉल भी थी. अगली गेंद फ़्री हिट, रोहित ने एक और छक्का जड़ा. तीसरी लीगल डिलिवरी पर रोहित ने लिया सिंगल. बची तीनों गेंदों को रिंकू ने सिक्सर्स के लिए बाउंड्री के बाहर तैरा दिया. ऐसे में इस ओवर में कुल 36 रन आए. मैच में दो बार सुपर ओवर हुआ. जिसमें आखिरकार टीम इंडिया ने बाजी मारी.
दीपेंद्र सिंह ऐरी VS बनाम कामरान खानइस लिस्ट में नेपाल के बैटर दीपेंद्र सिंह ऐरी का नाम भी शामिल है. नेपाली बल्लेबाज ने इस साल अप्रैल में कतर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कामरान खान के ओवर में छह छक्के जड़े थे. ऐरी ने कारनामा नेपाली की पारी के आखिरी ओवर में किया था. ऐरी ने 21 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जिसकी बदौलत टीम ने 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए. इस स्कोर को चेज करते हुए कतर की टीम नौ विकेट पर 178 रन ही बना सकी.
वीडियो: गौतम गंभीर जल्द बनेंगे Team India के हेड कोच, BCCI ने मानी शर्तें!