T20 World Cup Final की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन भारत के नज़रिए से देखें तो ये शुरुआत अच्छी नहीं कही जा सकती. पिछले दो मैचों में हाफ सेंचुरी लगाने वाले कप्तान रोहित कुछ खास नहीं कर पाए. ऋषभ पंत के बल्ले से भी रन नहीं निकले. 23 रन पर दो विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के फ़ैन्स में निराशा छा गई. कुछ क्रिकेटप्रेमियों ने अपनी ये निराशा सोशल मीडिया पर भी ज़ाहिर की.
हे प्रभु, हे हरिराम... रोहित और ऋषभ ने ये क्या कर दिया!
T20 World Cup Final INDvsSA. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. इन्होंने पावरप्ले में ही Rohit Sharma, Rishabh Pant Wickets गंवा दिए. इन दोनों को केशव महाराज ने आउट किया.

टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगने के बाद कई लोगों को 2023 का 19 नवंबर याद आ गया. वो दिन जिसे कोई भी भारतीय क्रिकेट प्रेमी याद नहीं रखना चाहेगा. लगातार 10 मैच जीतकर वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. उस दिन भारत को जो शुरुआती झटके लगे उससे टीम उबर नहीं सकी थी.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup फाइनल की 'सबसे' महंगी छह गेंदों के बाद केशव महाराज ने किया कांड!
इसी को याद करते हुए एक यूजर ने लिखा,
‘ये 19 नवंबर वाली फीलिंग क्यों आ रही है.’
टीम इंडिया के पिछले दो मैच का प्रदर्शन देखते हुए लोगों को आज भी बैटिंग से बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन ये उम्मीद पावरप्ले में ही टूटती दिखीं. ये देख एक यूजर ने लिखा,
संजू होते तो क्या होता?‘हे प्रभु, हे हरि राम, रोहित पंत प्रेमा नंंदी ये क्या हुआ.’
नंबर 3 पर आने वाले ऋषभ पंत अपने पोटेंशियल, तजुर्बे, प्रतिभा के मुताबिक नहीं चल पाए. इस टूर्नामेंट में वे उम्मीदों पर नहीं खरे उतरे. फाइनल में तो पंत अपनी दूसरी ही गेंद पर चलते बने. पंत के आउट होने पर कई यूजर्स ने टीम में उनकी जगह पर ही सवाल उठा दिए.
कई यूजर्स ने लिखा कि पंत की जगह संजू सैमसन को खिलाया जाना चाहिए था. एक यूजर पोस्ट किया कि टीम इंडिया की भलाई के लिए ऋषभ पंत को टेस्ट मैच में ही खिलाया जाना चाहिए. T20 में उनकी जगह सैमसन को मौका दिया जाना चाहिए. इन्होंने लिखा,
शुरुआती झटकों के बाद संभली टीम इंडिया‘टीम इंडिया की भलाई के लिए ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट तक ही सीमित रहें. उनकी जगह संजू सैमसन आइडल होते.’
फाइनल में पहले पांच ओवर के भीतर भारत ने तीन विकेट खो दिए थे. रोहित दो चौके लगाकर पांच गेंदों पर नौ रन बनाकर चलते बने. उसके बाद अगली ही गेंद पर ऋषभ पंत बिना खाता खोले केशव महराज की गेंद पर कैच आउट हो गए.
सूर्यकुमार यादव ने भी आज निराश किया. उन्हें रबाडा ने क्लासेन के हाथों कैच करा दिया. लेकिन उसके बाद विराट कोहली और पिछले मैच के हीरो अक्षर पटेल ने मोर्चा संभालते हुए 13 ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. अक्षर 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए.
वीडियो: विराट की फॉर्म पर सवाल उठाने वालों से रोहित शर्मा ने एक ही बात कही है