शुभमन गिल अमेरिका से वापस आ रहे हैं. लीग स्टेज़ खत्म होने के बाद टीम इंडिया वेस्ट इंडीज़ के लिए निकलेगी. जबकि गिल और आवेश खान वापस भारत आएंगे. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि गिल को अनुशासनहीनता के चलते वापस भेजा जा रहा है.
रोहित और टीम से ऐसा पंगा, शुभमन गिल को भारी पड़ेगा?
Shubman Gill T20 World Cup के भारतीय रिज़र्व दल से बाहर हो गए हैं. वह भारत वापस आ रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में रोहित और शुभमन के बीच 'पंगा' होने की बात भी सामने आई है.

कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि गिल ने रोहित शर्मा को इंस्टाग्राम पर अनफ़ॉलो कर दिया है. गिल रिज़र्व प्लेयर के रूप में टीम इंडिया के साथ गए थे. गिल इंस्टाग्राम पर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ जैसे क्रिकेटर्स को अभी भी फ़ॉलो करते हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐसा स्वागत, तैयारी सुनकर घबरा जाएंगे प्लेयर्स!
हालांकि इस बात की पुष्टि भी नहीं हो पा रही है कि गिल पहले रोहित को फ़ॉलो करते थे या नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट गिल से नाराज़ था. गिल टीम के साथ मौजूद नहीं रहते थे. इंडिया की स्क्वॉड का हिस्सा होने के बावजूद, वह कैंप के साथ ट्रैवल नहीं करते थे. साथ ही वह अमेरिका में साइड बिज़नेस प्रोजेक्ट्स में भी बिज़ी थे.
वह भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भी मैदान तक नहीं आए थे. पूरी टीम उस मैच के दौरान मैदान में थी, लेकिन गिल कहीं नहीं दिखे. भारत आखिरी मैच में 15 जून, शनिवार को कनाडा का सामना करने वाला था. लेकिन बारिश के चलते यह मैच धुल गया.
अब भारतीय टीम वेस्ट इंडीज़ के लिए निकल जाएगी. जबकि गिल घर वापस आएंगे. हालांकि, इस मामले में एक और अपडेट है. कई रिपोर्ट्स का दावा है कि गिल को अनुशासनहीनता के चलते नहीं भेजा जा रहा है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के गौरव गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट किया,
'शुभमन गिल को अनुशासनहीनता के चलते वापस भेजने वाली सारी ख़बरें बेकार हैं. वह और आवेश खान सिर्फ़ इसलिए वापस आ रहे हैं, क्योंकि वहां रिज़र्व्स को मिलाकर, पर्याप्त भारतीय प्लेयर्स मौजूद हैं.'
जानने लायक है कि गिल को इस वर्ल्ड कप में मौके मिलना आसान नहीं लग रहा था. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार ओपन कर रहे हैं. और तीसरे ओपनर के रूप में वहां यशस्वी जायसवाल भी मौजूद ही हैं. ऐसे में गिल बस टीम के साथ टहल ही रहे थे.
और अगर हम मैचेज़ ध्यान से देखें तो वह ग्राउंड तक जा भी नहीं रहे थे. ऐसे में उन्हें रोकने का कोई अर्थ समझ आता भी नहीं है. जबकि आवेश के मामले में सीन ये हो सकता है कि वेस्ट इंडीज़ में पिचेज़ स्पिन फ़्रेंडली होंगी. टीम के पास रिज़र्व मिलाकर अभी चार पेस बोलर्स हैं ही. ऐसे में इनकी भी कुछ खास जरूरत थी नहीं.
टीम के पास रिज़र्व्स के रूप में अभी भी रिंकू सिंह और खलील अहमद मौजूद हैं. इनके अलावा पंद्रह प्लेयर्स की मुख्य स्क्वॉड भी रहेगी ही.
वीडियो: क़ुर्बानी के जानवर, PAK Out तो ऐसे भड़के अख्तर, हफ़ीज़ और फ़ैन्स