The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 World Cup 2024 PCB may plan a salary cut of Pakistan Cricket team after there early exit

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐसा स्वागत, तैयारी सुनकर घबरा जाएंगे प्लेयर्स!

Pakistan Cricket Team T20 World Cup 2024 से बाहर हो गई है. और ये देखते हुए PCB ने उनके घर लौटते ही स्वागत की विकट तैयारियां कर रखी हैं. इससे टीम को तगड़ा झटका लगने वाला है.

Advertisement
Pakistan Cricket Team
पाकिस्तानी प्लेयर्स की सैलरी कटेगी (AP)
pic
सूरज पांडेय
15 जून 2024 (Updated: 17 जून 2024, 08:18 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान T20 World Cup 2024 से बाहर हो गया. ये ख़बर पूरी दुनिया में फैल चुकी है. और इसे जानने के बाद लोगों ने अपने-अपने हिसाब से प्लानिंग भी शुरू कर दी है. कोई मीम्स बना रहा, तो कोई वापसी में सुनाने की तैयारी में है. कोई टीवी पर सुनाए जा रहा है. इन सबके बीच PCB ने भी कैल्कुलेटर निकाल लिया है.

PTI का दावा है कि वो लोग अपने क्रिकेटर्स के कॉन्ट्रैक्ट रिव्यू करना चाहते हैं. पाकिस्तान वाले अमेरिका और भारत से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुए थे. ये लोग ग्रुप स्टेज़ से ही वापस हो लिए. कैरेबियन प्रीमियर लीग के प्रदर्शन को देख टीम बनाई थी, लेकिन ये वहां तक पहुंच ही नहीं पाएंगे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को सुनाते हुए, बड़ा ब्लंडर कर गए वसीम अकरम!

अब बोर्ड के अंदर के एक सोर्स ने PTI से बताया कि कुछ ऑफ़िशल्स और पूर्व प्लेयर्स ने PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी से प्लेयर्स के कॉन्ट्रैक्ट रिव्यू करने की मांग की है. सोर्स ने कहा,

'सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर दोबारा विचार हो सकता है. और अगर टीम की खराब परफ़ॉर्मेंस को देखते हुए चेयरमैन कड़े फ़ैसले लेते हैं, तो प्लेयर्स की सैलरी में कटौती भी देखने को मिल सकती है. अभी तक कुछ भी फ़ाइनल नहीं हुआ है. लेकिन हां, बोर्ड के भीतर चेयरमैन के साथ कड़े फैसलों पर चर्चा जरूर हुई है.'

बाबर आज़म की टीम इस वर्ल्ड कप से पहले, एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में भी खराब प्रदर्शन कर चुकी है. बीते साल, PCB के चेयरमैन रहे ज़का अशरफ़ ने प्लेयर्स की सैलरी में काफी इज़ाफ़ा किया था. साथ ही ICC से मिलने वाली कमाई से भी प्लेयर्स को हिस्सा देने की बात हुई थी.

मौजूदा चेयरमैन नक़वी ने T20 World Cup 2024 से पहले भी एक बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि अगर टीम वर्ल्ड कप जीतती है, तो हर प्लेयर को एक लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. लेकिन ये बात भी प्लेयर्स को मोटिवेट नहीं कर पाई.

दावा किया जा रहा है कि टीम के अंदर कई ग्रुप बने हुए हैं. और इसी के चलते टीम का प्रदर्शन इतना खराब रहा. टीम के सीनियर प्लेयर्स जरूरत के वक्त परफ़ॉर्म भी नहीं कर पाए. इसके चलते कहा जा रहा है कि टीम के साथ PCB में भी बड़े बदलाव होंगे.

PCB के सोर्स ने बताया कि कप्तान के रूप में वापसी के वक्त बाबर के सामने सबसे बड़ा चैलेंज, टीम में एकता लाना था. लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. सोर्स ने कहा,

'टीम में तीन ग्रुप हैं. एक के लीडर बाबर आज़म हैं, दूसरे के शाहीन शाह अफ़रीदी तो तीसरे के मोहम्मद रिज़वान. और मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम जैसे सीनियर्स की वापसी ने काम और बिगाड़ दिया.'

दावा है कि शाहीन अफ़रीदी कप्तानी जाने से नाराज़ हैं. साथ ही शाहीन को ये बात भी पसंद नहीं आई कि बाबर ने जरूरत के वक्त उनका सपोर्ट नहीं किया. और रिज़वान की दिक्कत तो सब जानते हैं. बार-बार कप्तानी उनके हाथ आते-आते रह जा रही है. और इसे लेकर वह बहुत निराश हैं.

वीडियो: क़ुर्बानी के जानवर, PAK Out तो ऐसे भड़के अख्तर, हफ़ीज़ और फ़ैन्स

Advertisement

Advertisement

()