पंजाब किंग्स (PBKS) 11 साल बाद लीग स्टेज में टॉप 2 में आने में कामयाब हुई. इसका पूरा क्रेडिट टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जाता है. बीते साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी श्रेयस की अगुवाई में चैंपियन बनी थी. इसके अलावा श्रेयस,तीन टीमों को प्लेऑफ और खासकर टॉप 2 में पहुंचाने वाले पहले कैप्टन बन गए हैं. लेकिन KKR के पूर्व प्लेयर रॉबिन उथप्पा ने श्रेयस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. रॉबिन उथप्पा के अनुसार श्रेयस अय्यर को KKR के चैंपियन बनने के बावजूद वो श्रेय नहीं मिला था जिसके वो हकदार थे. क्या बताया उथप्पा ने? देखिए वीडियो.
श्रेयस को क्रेडिट नही मिला, रॉबिन उथप्पा ने श्रेयस अय्यर पर क्या खुलासा किया?
Uthappas ने Shreyas Iyer और KKR पर क्या खुलासा किया? देखिए वीडियो.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)




