रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने T20 World Cup 2024 की बेहतरीन शुरुआत कर दी है. रोहित ने इस जीत में 37 गेंदों पर 52 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद फ़ैन्स बहुत चिंतित थे. दरअसल इस मैच के दौरान रोहित को चोट लग गई. लेकिन मैच के बाद रोहित ने इस चोट से चिंतित लोगों की चिंता दूर कर दी.
थोड़ा दर्द, चोट पर कैप्टन रोहित ने क्या बोल फ़ैन्स की चिंता...
Rohit Sharma को चोट लग गई. आयरलैंड के खिलाफ़ मैच के दौरान उनके कंधे में एक गेंद लग गई. फ़ैन्स इसे लेकर बहुत परेशान थे, लेकिन रोहित ने मैच के बाद इनकी चिंता दूर कर दी.

आयरलैंड के खिलाफ़ आठ विकेट की जीत के बाद रोहित ने कहा,
‘थोड़ा दर्द है. नया ग्राउंड, नया वेन्यू, देखना चाहता था कि यहां खेलते हुए कैसा लगेगा. मुझे नहीं लगता कि पिच सेटल हुई है. बोलर्स के लिए यहां काफी कुछ था. पॉइंट्स मिलना अच्छा रहा.’
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर्स के लिए... न्यू यॉर्क की पिच पर बवाल, पूर्व क्रिकेटर्स ने सुना दिया!
रोहित ने ये भी बताया कि इस ग्राउंड पर बोलर्स को कैसे बोलिंग करनी चाहिए. साथ ही रोहित ने अपनी टीम के स्पिनर्स पर भी बात की. रोहित बोले,
‘बेसिक्स पर रहिए, टेस्ट मैच की बोलिंग के बारे में सोचिए. अर्शदीप राइट-हैंडर्स की ओर गेंद को स्विंग करा सकते हैं और इससे टोन सेट हो गई. लगता नहीं कि हम यहां चार स्पिनर्स खिला सकते हैं. अगर कंडिशन सीमर्स की ओर रहेंगी, तो हम उन्हें स्क्वॉड में रखेंगे. स्पिनर्स टूर्नामेंट में आगे अपना कमाल दिखा सकते हैं. हम टीम की जरूरत के हिसाब से बदलाव करने के लिए तैयार हैं.’
रोहित ने ये भी बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच के लिए टीम इंडिया कैसी तैयारी करेगी. वह बोले,
‘मुझे नहीं पता कि पिच से क्या उम्मीद करनी है, लेकिन हम यही मानकर तैयारी करेंगे कि हालात ऐसे ही रहने वाले हैं. उस गेम में पूरे ग्यारह प्लेयर्स को साथ आकर योगदान देना होगा. पिच थोड़ी मुश्किल थी, लेकिन इतनी देर बैटिंग करना अच्छा रहा. उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ़ भी ऐसा कर सकेंगे.’
इससे पहले, रोहित ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. उनका ये फैसला एकदम सही साबित हुआ. भारतीय पेस बोलर्स ने आयरलैंड के बल्लेबाजों को जमने का मौका ही नहीं दिया. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारत ने आयरलैंड को 96 रन पर ही समेट दिया.
टीम इंडिया के लिए हार्दिक ने सबसे ज्यादा तीन, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो जबकि सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में भारत ने सिर्फ़ दो विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. रोहित ने 52 रन की पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत 26 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. टीम इंडिया अब संडे, 9 जून को पाकिस्तान का सामना करेगी.
वीडियो: मैदान में घुसे रोहित फ़ैन को पुलिस ने पटका, चाहकर भी बचा ना पाए हिटमैन!