अलग-अलग देशों के पीछे पड़ने वाले डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) अब खेलों के पीछे पड़ गए हैं. इस बार उनके निशाने पर है 2026 का फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2026). टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा कर रहे हैं. कुछ मैच बॉस्टन में होने हैं. लेकिन ट्रंप ने धमकी दी है कि वह बॉस्टन में होने वाले इन मैचों को कहीं और शिफ्ट कर देंगे. उनका कहना है कि बॉस्टन के कुछ हिस्सों में अशांति ने कब्जा कर लिया है. ट्रंप के इस बयान से जियोपॉलिटिक्स के बाद खेल जगत में भी हलचल तेज हो गई है.
फीफा वर्ल्ड कप को लेकर ट्रंप ने दे दी धमकी, लेकिन क्या ऐसा कर भी पाएंगे?
FIFA World Cup 2026: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह फीफा चीफ से फोन पर बात करके मैचों को शिफ्ट करवा लेंगे. दूसरी तरफ सवाल ये उठ रहे हैं कि नियमों के मुताबिक क्या ट्रंप ऐसा कर भी सकते हैं, पढ़िए पूरी खबर


ट्रंप ने न सिर्फ मैचों को कहीं और शिफ्ट करने की धमकी दी बल्कि बॉस्टन की मेयर मिशेल वू को भी निशाने पर लिया. उन्होंने वू को ‘इंटेलिजेंट’ लेकिन ‘रेडिकल लेफ्ट’ बताया. ट्रंप ने कहा,
“मुझे बॉस्टन के लोग पसंद है. मैं यह भी जानता हूं कि मैच के टिकेट बिक चुके हैं. लेकिन बॉस्टन की मेयर अच्छी नहीं है.”
ट्रंप का कहना है कि कुछ लोगों ने बॉस्टन के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. वे लगातार वहां अशांति फैला रहे हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर वह चाहें तो दो सेकंड में इन जगहों को वापस ले सकते हैं.
बॉस्टन की मेयर ने क्या कहादूसरी तरफ मिस वू के ऑफिस ने ट्रंप की धमकी पर सीधे तौर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. लेकिन एक बयान जारी किया. बयान में कहा कि बॉस्टन वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करके सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा है. वे दुनियाभर के फैंस का अपने खूबसूरत शहर, आजादी के केंद्र और चैंपियंस के शहर में स्वागत करने के लिए बेहद उत्सुक हैं.
क्या है पूरा मामलामीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर के शुरुआत में बॉस्टन में फिलिस्तीन समर्थक हिंसक प्रदर्शन हुए. इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुई थीं. चार पुलिस ऑफिसर तक घायल हो गए थे. मुमकिन है कि ट्रंप का इशारा इसी ओर था. इससे पहले भी ट्रंप कह चुके हैं कि वे कुछ शहरों को ‘असुरक्षित’ घोषित कर सकते हैं.
ट्रंप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि वर्ल्ड कप की मेजबानी का अधिकार फीफा के पास है न कि अमेरिकी सरकार के पास. फीफा के उपाध्यक्ष विक्टर मोंटाग्लियानी ने लंदन में एक सम्मेलन में कहा था कि यह फीफा का टूर्नामेंट है. इससे जुड़े सभी फैसले फीफा ही लेता है. मैच कहां होंगे, यह भी फीफा ही तय करेगा.
फीफा चीफ से बात करूंगा: ट्रंपइन सब के बावजूद ट्रंप का कहना है कि वह अगर किसी शहर में सिक्योरिटी की दिक्कतें हैं तो वह खुद फीफा चीफ गियानी से फोन पर बात करेंगे. उसने मैचों को किसी दूसरी जगहों पर शिफ्ट करने के लिए कहेंगे. उन्होंने फीफा चीफ गियानी इंफेंटिनो को शानदार शख्स बताया. कहा कि हो सकता है कि ऐसा करना उन्हें अच्छा न लगे. लेकिन यह बहुत आसानी से हो सकता है.
वीडियो: फीफा प्रेसिडेंट जियानी इन्फेंटिनो ने बताया कि भारत को विश्व कप में लाने के लिए वो क्या कर रहे हैं.