The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 World Cup 2024 INDvsIRE Former cricketers Jaffer Vaughan criticized New York Pitch

क्रिकेटर्स के लिए... न्यू यॉर्क की पिच पर बवाल, पूर्व क्रिकेटर्स ने सुना दिया!

Team India T20 World Cup में अपना पहला मैच जीत गई है. लेकिन न्यू यॉर्क में मिली इस जीत से ज्यादा चर्चा पिच की हो रही है. पूर्व क्रिकेटर्स इस पिच की खूब आलोचना कर रहे हैं.

Advertisement
Team India, New York Pitch
न्यू यॉर्क की पिच पर बहुत बवाल है (AP)
pic
सूरज पांडेय
5 जून 2024 (Updated: 5 जून 2024, 03:03 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय बोलर्स ने T20 World Cup में बेहतरीन शुरुआत की है. इन्होंने आयरलैंड के खिलाफ़ कमाल की बोलिंग का प्रदर्शन किया. आलम ये था कि आयरलैंड के बल्लेबाज एक के बाद एक, वापस लौटे जा रहे थे. 16 ओवर्स में ये टीम कुल 96 रन ही बना पाई.

IPL2024 की खराब फ़ॉर्म पीछे छोड़ते हुए हार्दिक पंड्या ने इस मैच में तीन विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट निकाले. हालांकि इस बोलिंग में न्यू यॉर्क की पिच को भी क्रेडिट मिला.

यह भी पढ़ें: रोहित को लगा 'डर', फ़ैन्स बोले- सम्मान नहीं कर पाएंगे सर!

वसीम जाफर और माइकल वॉन समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस पिच की आलोचना की. जाफर ने X पर लिखा,

'न्यू यॉर्क की पिच कमाल है. आइडिया ये था कि अमेरिकन ऑडियंस को T20 की आड़ में टेस्ट क्रिकेट दिखाया जाए.'

जबकि वॉन ने दो अलग-अलग पोस्ट्स में इसकी आलोचना की. उन्होंने लिखा,

'शॉकिंग पिच'

'अमेरिका में खेल की मार्केटिंग करने की कोशिश अच्छी है, प्यारी लगी. लेकिन प्लेयर्स के लिए न्यू यॉर्क की ऐसी घटिया पिच पर खेलना अस्वीकार्य है. आप इतनी कड़ी मेहनत करके वर्ल्ड कप तक आते हैं और फिर आपको ऐसी पिच पर खेलना पड़ता है.'

वहीं मिकी ऑर्थर लिखते हैं,

'न्यू यॉर्क की ये पिच बहुत खराब है.'

इससे पहले एक वक्त लगा कि आयरलैंड वाले वर्ल्ड कप के सबसे छोटे स्कोर्स में से एक बना देंगे. इन्होंने 50 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे. लेकिन गारेथ डेलैनी ने 26 रन की पारी खेल, इन्हें 96 रन तक पहुंचा दिया.

यह T20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का भारत के खिलाफ़ चौथा सबसे छोटा स्कोर है. इंग्लैंड वाले 2012 में 80 रन पर सिमट गए थे. जबकि 2021 में स्कॉटलैंड ने 85 और 2014 में ऑस्ट्रेलिया ने 86 रन बनाए थे. बात इस मैच की करें तो आयरलैंड वाले 96 रन पर सिमट गए.

जवाब में भारत ने दो विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. वह रिटायर्ड हर्ट हुए. रोहित के कंधे में चोट लग गई. हालांकि मैच के बाद उन्होंने बताया कि चोट इतनी गंभीर नहीं है. इस मैच में भारत के लिए ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर 36 रन की नाबाद पारी खेली. जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. मैच के बाद वह बोले,

‘यहां गेंद जिस तरह से पेस और बाउंस के साथ सीम कर रही थी, मैं इसकी कभी शिकायत नहीं कर सकता. आपको प्रोएक्टिव होना पड़ता है. आप देखते हैं कि विकेट कैसा है और फिर वही करते हैं जो आपके काम आए. सीम जैसे-जैसे खत्म हई, पिच थोड़ी सेटल डाउन हो गई. आपको हर कंडीशन में बोलिंग के लिए तैयार रहना होता है. आज बहुत खुश हूं.'

इस जीत के बाद भारत अब संडे, 9 जून को पाकिस्तान का सामना करेगा. ये मैच भी इसी मैदान पर होना है.

वीडियो: संजू का गेम ओवर, टीम इंडिया ने पक्का कर लिया है अपना विकेटकीपर!

Advertisement