The Lallantop

सलमान की 'बैटल ऑफ गलवान' में होगा देशभक्ति वाला गाना, जिसे सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

सलमान और डायरेक्टर अपूर्व लाखिया चाहते हैं कि इस गाने को ट्रेडिशनल बॉलीवुड वाले स्टाइल में नहीं फिल्माया जाएगा.

Advertisement
post-main-image
'बैटल ऑफ गलवान' के लिए सलमान, हिमेश और समीर अंजान की तिकड़ी दोबारा साथ आई है.

Salman Khan के फैन्स Battle of Galwan में उनका बिल्कुल नया अवतार देखने जा रहे हैं. इसमें वो आर्मी ऑफिसर Colonel Bikumalla Santosh Babu का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इस मूवी के लिए एक देशभक्ति वाले गाने की शूटिंग की है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसे सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सलमान मिड अगस्त से लगातार 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग कर रहे हैं. इसका फर्स्ट शेड्यूल लद्दाख में फिल्माया गया था. मेकर्स ने फिल्म के ज्यादातर एक्शन सीक्वेंस वहीं फिल्माए थे. 10 अक्टूबर से मुंबई में इसका दूसरा शेड्यूल शुरू हो चुका है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान फिलहाल रॉयल पाम्स, गोरेगांव में इसका एक ग्रैंड स्केल गाना शूट कर रहे हैं. ये एक इमोशनल लेकिन रोंगटे खड़े कर देने वाला मिलिट्री एंथम होने वाला है.

इस गाने में लीड एक्टर के अलावा 60 अन्य बैकग्राउंड आर्टिस्ट भी होंगे. रिपोर्ट है कि मेकर्स कोरियोग्राफर मुदस्सर खान के डायरेक्शन में हफ्ते भर इस गाने की शूटिंग करेंगे. सलमान के करियर में ऐसे पचासों गाने हैं जहां वो सैकड़ों बैकग्राउंड डांसर्स के साथ डांस कर रहे थे. मगर इस बार उन्हें डांस करते हुए नहीं दिखाया जाएगा. डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने इसे ट्रेडिशनल बॉलीवुड गानों की जगह कहानी बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया है. सोर्स के मुताबिक,

Advertisement

"ये एक जश्ननुमा गाना नहीं होगा. ये देशभक्ति मूड वाला गाना है जहां गर्व, बलिदान और सैनिकों के दर्द को दर्शाया जाएगा. सलमान और डायरेक्टर शुरुआत से इस बात को लेकर क्लियर थे कि ये गाना फिल्म के हिसाब से ऑर्गेनिक लगना चाहिए."

battle of galwan
‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान का लुक.

बता दें कि 'बैटल ऑफ गलवान' 2020 में भारत-चीन के बीच हुए गलवान वैली संघर्ष पर आधारित है. इसके गाने समीर अंजान ने लिखे हैं. उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम', 'कुछ कुछ होता है' और 'तेरे नाम' जैसी सैकड़ों फिल्मों के गाने लिखे हैं. वहीं हिमेश रेशमिया इस फिल्म में अपना संगीत दे रहे हैं. खास बात ये है कि सलमान, समीर और हिमेश की तिकड़ी इससे पहले 'तेरे नाम' में भी अपना कमाल दिखा चुकी है. ऐसे में इस फिल्म के गानों को लेकर जनता की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.

बता दें कि कुछ समय पहले ‘बिग बॉस 19’ के एपिसोड में कॉमेडियन रवि गुप्ता आए थे. इस दौरान अरिजीत सिंह का ज़िक्र आने पर सलमान ने बताया कि अरिजीत 'बैटल ऑफ गलवान' में भी एक गाना गा रहे हैं. अरिजीत को उनके इमोशनल गानों के लिए जाना जाता है. संभव है कि फिल्म का ये देशभक्ति गाना उनकी ही आवाज़ में हो. बाकी अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है. 

Advertisement

वीडियो: 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए सलमान ने छोड़ी शराब, दिनभर में खाते सिर्फ इतना खाना?

Advertisement