The Lallantop

वो विराट-रोहित... बाबर-रिज़वान की ये कैसी तारीफ़ कर गए रमीज़ राजा!

Babar Azam-Muhammad Rizwan के स्ट्राइक रेट पर खूब बातें होती हैं. लोगों का मानना है कि इन दोनों को और तेजी से रन बनाने चाहिए. और अब रमीज़ राजा ने बताया है कि ये क्यों विराट-रोहित जैसे नहीं बन सकते.

post-main-image
बाबर-रिज़वान को सपोर्ट मिला है (AP)

बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर्स. भले ही ये दोनों बहुत तेजी से रन नहीं जोड़ पाते, लेकिन निरंतरता के मामले में कम ही बल्लेबाज इनके आसपास होंगे. हालांकि T20 World Cup 2024 में इनका बल्ला नहीं चला है.

बाबर और रिज़वान इस वर्ल्ड कप में रन नहीं बना पा रहे. अमेरिका के खिलाफ़ बाबर चले, तो रिज़वान नहीं. जबकि इंडिया के खिलाफ़ रिज़वान ने 31 रन बनाए, तो बाबर 13 ही बना पाए. इस हाल को देखते हुए पाकिस्तान ने कनाडा के खिलाफ़ बाबर को नंबर तीन पर सरका दिया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान अगले वर्ल्ड कप... भारतीय दिग्गज ने पड़ोसियों को क्या दुआ दे दी!

ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि पाकिस्तान वाले शायद बाबर और रिज़वान की ओपनिंग जोड़ी तोड़ देंगे. और इस मसले पर पूर्व क्रिकेटर और PCB चीफ़ रहे रमीज राजा ने भी रिएक्ट किया है. राजा का कहना है कि पाकिस्तान वाले पावरप्ले में विकेट खोना अफ़ोर्ड नहीं कर सकते. इसलिए, उन्हें बाबर और रिज़वान का सपोर्ट करते रहना चाहिए.

भारतीय दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा का उदाहरण देते हुए राजा ने क्रिकबज़ से कहा,

'पाकिस्तान के पास जो है, उसे देखते हुए आप विकेट्स खोते हुए शुरुआत करना अफ़ोर्ड नहीं कर सकते. शायद वो आपको रोहित या विराट वाली स्ट्राइक रेट नहीं दे सकते हैं. लेकिन, कम से कम वो आपको स्थायित्व देते हैं. और ये पाकिस्तानी टीम, जैसी बैटिंग लाइनअप इनके पास है, उन्हें जो है, उसी में गुजारा करना है. इसलिए, ये महत्वपूर्ण है कि वो बाबर और रिज़वान के साथ शुरू करें क्योंकि ओपनिंग पार्टनरशिप बनाने में सालों का वक्त लगता है.'

बाबर और रिज़वान की ओपनिंग जोड़ी ने T20I में अभी तक 44.4 की ऐवरेज़ से 5329 रन जोड़े हैं. इस फ़ॉर्मेट में इन दोनों का स्ट्राइक रेट 129.5 का है. कनाडा के खिलाफ़ नंबर तीन पर खेले बाबर ने 33 गेंदों पर 33 रन जोड़े थे. जबकि रिज़वान 53 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान ने कनाडा को सात विकेट से मात दी. यह मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की पहली जीत थी. इससे पहले ये लोग अमेरिका और भारत से हारे थे.

पाकिस्तान अपने ग्रुप में नंबर तीन पर है. पहले नंबर की टीम इंडिया सुपर-8 के लिए क्वॉलिफ़ाई कर चुकी है. टीम ने अपने पहले तीनों लीग मैच जीते हैं. इन्होंने अमेरिका, पाकिस्तान और आयरलैंड को मात दी है. जबकि नंबर दो की टीम अमेरिका ने कनाडा और पाकिस्तान को हराया हुआ है. और भारत से इन्हें हार मिली है. जबकि ग्रुप की चौथी टीम कनाडा और पांचवीं टीम आयरलैंड है.

वीडियो: विराट और रोहित वाली लिस्ट में बाबर की एंट्री