T20 World Cup 2024 Final. भारत वर्सेज दक्षिण अफ्रीका. पहली बार टूर्नामेंट का फाइनल खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआत में ही बता दिया कि भारत के लिए मैच आसान नहीं होगा. दूसरे ओवर में स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj Rohit Sharma Rishabh Pant) ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को पविलियन भेज दिया.
T20 World Cup फाइनल की 'सबसे' महंगी छह गेंदों के बाद केशव महाराज ने किया कांड!
T20 World Cup Final 2024. भारत की पहली बैटिंग. Virat Kohli ने पहले ही ओवर में कूट डाले 14 रन. बना बड़ा रिकॉर्ड. लेकिन दूसरा ओवर लेकर आए केशव महाराज ने भारतीय फ़ैन्स को दुखी कर दिया.

मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता. पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पारी का दूसरा ओवर करने आए केशव महाराज के लिए ओवर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा ने पहली दो बोल पर दो चौके लगाए. दूसरा चौका तो रिवर्स स्वीप में जड़ा. लेकिन महाराज ने वापसी की. चौथी गेंद पर रोहित शर्मा स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में क्लासेन को कैच थमा बैठे. रोहित ने पांच गेंद में नौ रन बनाए.
रोहित को पिच पर रिप्लेस किया ऋषभ पंत ने. पंत ने पहली गेंद डॉट खेली. लेकिन अगली ही बोल पर वो कैच आउट हो गए. फुल टॉस बोल को स्वीप करने के चक्कर में बोल पंत के बैट का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर डी कॉक के हाथों में चली गई. उन्होंने आसान सा कैच ले लिया. पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए. दो गेंद में जीरो रन बनाकर वह वापस लौट गए.
पहले ओवर में 15 रन रिकॉर्डमैच से पहले विराट कोहली को लेकर काफी बातें की जा रही थीं. कप्तान रोहित शर्मा ने सेमीफ़ाइनल जीत के बाद कहा था कि विराट फ़ाइनल के लिए अपना बेस्ट बचा रहे हैं. और शुरुआत में तो यही लगा. पारी के पहले ओवर में विराट ने मार्को येनसन को 14 रन मारे. विराट ने ओवर की दूसरी, तीसरी और आखिरी बोल पर चौके लगाए. चौथी गेंद पर डबल लिया. इंडियन टीम ने पहले ओवर में 15 रन जोड़े. ये भी एक रिकॉर्ड है. T20 वर्ल्ड कप के फाइनल के इतिहास के सबसे महंगे पहले ओवर का रिकॉर्ड.
मैच के स्कोर की बात करें तो दस ओवर्स तक इंडियन टीम ने तीन विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे. रोहित नौ, पंत ज़ीरो और सूर्यकुमार यादव ने तीन रन की पारी खेली. सूर्या को रबाडा ने क्लासेन के हाथों कैच आउट करा दिया. साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक केशव महाराज ने दो और कगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया है. क्रीज़ पर विराट कोहली 36 और अक्षर पटेल 26 रन बनाकर खड़े थे.
वीडियो: T20 World Cup Semifinal में जीत के बाद रोए रोहित शर्मा