The Lallantop

महिला वर्ल्ड कप : भारत को सेमीफाइनल के लिए न्यूजीलैंड को हराना होगा, वरना अगर-मगर के खेल में फंस जाएंगे

वीमेंस वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया अब सेमीफाइनल के अंतिम स्पॉट के लिए संघर्ष कर रही है. न्यूजीलैंड के ख‍ि‍लाफ उनका अगला मुकाबला करो या मरो के मैच से कम नहीं होगा.

Advertisement
post-main-image
वीमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत कर लेगी. (फोटो-PTI)

वीमेंस वर्ल्ड कप में लगातार तीन हार के बाद भारतीय टीम के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचना भी बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है. 23 अक्टूबर को नवी मुंबई में टीम को न्यूजीलैंड से भ‍िड़ना है. इस मुकाबले से पहले अब एक नजर डालते हैं कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किस टीम की क्या संभावनाएं हैं. पॉइंट्स टेबल देखें तो, ऑस्ट्रेलिया 6 में से 5 मुकाबले जीतकर टॉप पर है. वहीं, इतने ही मैच जीतकर साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है. दोनों टीमों के बीच एक पॉइंट का अंतर है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई मैच नहीं हारी, जबकि साउथ अफ्रीका को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, नंबर तीन पर मौजूद है इंग्लैंड, जिन्होंने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं. वैसे तो इन तीनों टीमों को अभी एक-एक मैच खेलने हैं, लेकिन तीनों ही टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. यानी अब सारा खेल नंबर 4 के उस स्पॉट का है. ICC की वेबसाइट के अनुसार, इसके लिए इंडिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अब सारा संघर्ष है. अब तीनों टीमों की संभावनाओं पर एक नजर डालते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्वालिफ‍िकेशन का क्या है गण‍ित?

टीम इंडिया - 4 अंक, 0.526 नेट रन रेट

अगर टीम इंडिया अपने दोनों मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के ख‍िलाफ जीत जाती है, तो तय है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, वो अगर सिर्फ न्यूजीलैंड से जीतते हैं तो भी वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. क्योंकि तब भारतीय टीम एकमात्र टीम होगी जिसके पास 6 अंक होगी और उसने तीन मैच जीते होंगे.

Advertisement

न्यूजीलैंड - 4 अंक, -0.245 नेट रन रेट

अगर न्यूजीलैंड अपने दोनों बचे हुए मैच जीत लेता है, जो भारत और इंग्लैंड के ख‍िलाफ हैं तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं, भारत के ख‍िलाफ जीत और इंग्लैंड के ख‍िलाफ हार उनके लिए मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. ऐसे में उन्हें ये मनाना होगा कि टीम इंडिया को बांग्लादेश हरा दे और उनका नेट रन रेट श्रीलंका से बेहतर हो या श्रीलंका को पाकिस्तान हरा दे.

ये भी पढ़ें : 'प्लेयर्स प्यादे नहीं...', सरफराज के नाम पर हिंदू-मुसलमान के खेल पर भड़के अतुल वासन

Advertisement

श्रीलंका - 4 पॉइंट्स, -1.035 नेट रन रेट

श्रीलंका को क्वालीफाई करने के लिए अंतिम ग्रुप मैच में पहले पाकिस्तान को हराना होगा. साथ ही ये मनाना होगा कि भारत अपने अगले दोनों मुकाबले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ हार जाए. साथ ही न्यूजीलैंड को इंग्लैंड हरा दे और श्रीलंका का रन रेट उनसे बेहतर हो.

वहीं, अगर किसी दो टीम के पॉइंट्स बराबर हों तो उस टीम को प्रायोरिटी दी जाएगी, जो ज्यादा मैच जीतेगी. यानी वो पॉइंट्स टेबल पर ऊपर होंगे. अगर मैच बराबर जीते होंगे तब नेट रनरेट देखा जाएगा. अगर मैच जीते और नेट रन रेट भी बराबर होंगे तब आपस के मैच के विजेता को प्राथमिकता दी जाएगी.

वीडियो: ओलंपियन नीरज चोपड़ा का टेरिटोरियल आर्मी में हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Advertisement