The Lallantop

जब बीच मैच सूर्या को टोकते हुए कोहली ने कहा- 'भाई तुम वीडियो गेम खेल रहे हो क्या?'

टेस्ट में भी धूम मचाने को तैयार हैं सूर्या!

Advertisement
post-main-image
कोहली और सूर्यकुमार यादव (Twitter)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav). इंडियन टीम के मिस्टर 360 डिग्री. लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कमाल की फॉर्म दिखाने वाले सूर्या, जल्द ही टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जिसका खुलासा उन्होंने खुद ही 'इंडियन एक्सप्रेस' को दिए एक इंटरव्यू में किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बांग्लादेश दौरे से रेस्ट के बाद सूर्या अब रणजी ट्रॉफी के दौरान एक्शन में दिखेंगे. इस दौरान वो मुंबई के लिए खेलने उतरेंगे. मंगलवार, 20 दिसंबर को मुंबई और हैदराबाद के बीच ये मुकाबला शुरू हुआ है. और इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग स्टाइल और टेस्ट क्रिकेट में एंट्री को लेकर बात की.

# Virat Kohli ने की तारीफ

सूर्यकुमार यादव के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खास अंदाज में उनकी बैटिंग की तारीफ की थी. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सूर्यकुमार ने कहा,

Advertisement

‘केवल रोहित शर्मा मुझे काफी लंबे समय से जानते हैं. उन्हें पता है कि मैं कैसे शॉट खेलता हूं. हालांकि इस सीज़न उन्होंने कुछ मैचों में कहा, मुझे अब कुछ बोलना नहीं है तेरे बारे में. साथ ही एक बार मैं विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी कर रहा था, तब उन्होंने आकर मुझसे कहा, ’तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या? अलग चल रहा है तेरा भी.' ऐसी बातें सुनकर काफी अच्छा लगता है.'

सूर्यकुमार को मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पुकारा जाता है. अपने 360 डिग्री शॉट्स की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर सूर्या ने क्रिकेट खेलने के मायनों को पूरी तरह से बदल दिया है. वो मैदान के चारों तरफ कई शानदार शॉट्स लगाते हैं. कुछ शॉट्स ऐसे होते हैं, जिसे देखकर वो खुद भी हैरान रह जाते हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा,

‘मैं ऐसे शॉट्स घरेलू क्रिकेट और IPL में लगातार खेलता आ रहा हूं. लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में इस तरह के शॉट्स खेलकर मैं खुद हैरान रह गया. मैंने एक दिन पिछले तीन महीनों में अपनी बल्लेबाजी का वीडियो देखा. जिसके बाद मैंने अपने आप से कहा  'अरे, ये पारी में ऐसे कैसे खेल दिया? मैंने यह कैसे किया? मैंने इसे सोशल मीडिया पर देखा और यह बार-बार मेरी टाइमलाइन पर आता रहा. जिसे मैंने कई बार देखा.’

Advertisement
# Test में भी दिखेंगे SKY!

सूर्यकुमार यादव जिस बेखौफ अंदाज से क्रिकेट खेल रहे हैं, उसे देखकर उन्हें टेस्ट क्रिकेट की टीम में भी शामिल करने की लगातार मांग की जा रही है. जिसको लेकर उन्होंने कहा,

‘मुझे लगता है कि मैं टेस्ट टीम में जगह बनाने के बेहद क़रीब हूं. मैंने यह फॉर्मेट खेला है. मेरे पास रेड-बॉल क्रिकेट का अनुभव है, क्योंकि हम सभी रेड-बॉल क्रिकेट से ही शुरुआत करते हैं. हां कंडीशन थोड़ी चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन अगर आप स्थिति के अनुसार अपने खेल में बदलाव कर सकते हैं, तो आप सफल हो सकते हैं.’

हाल के दिनों में इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह से बदल दिया है. टीम काफी आक्रामक खेल दिखा रही है और इसका रिजल्ट भी उनके पक्ष में जा रहा है. ऐसे में भारतीय टीम भी अगर इस फॉर्मेट में अटैकिंग गेम खेल चाहती है तो फिर सूर्यकुमार यादव का टीम के साथ होने जरूरी हो जाता है.

वीडियो: हार के 16 घंटे बाद एमबाप्पे ने तोड़ी चुप्पी, उनकी बात फ्रांस में भर देगी हौसला!

Advertisement