The Lallantop

गिल का छलका दर्द, T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने पर सेलेक्टर्स को क्या कहा?

टीम इंडिया के टेस्ट और ODI के कप्तान Shubman Gill ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप में टीम से ड्रॉप होने पर चुप्पी तोड़ी है. गिल 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ शुरू हो रही 3 मैचों की ODI सीरीज को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल ने T20 वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने पर चुप्पी तोड़ी. (फोटो-PTI)

T20 वर्ल्ड कप टीम से ड्रॉप होने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. टेस्ट और ODI में टीम की कमान संभाल रहे शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ सीरीज तक टीम में बतौर उपकप्तान शामिल किया गया था. लेकिन, लगातार खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज शुरू हो रही है. मैच से पहले, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे शुभमन गिल ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप में बाहर किए जाने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वो सेलेक्टर्स के फैसले का सम्मान करते हैं. साथ ही उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने जा रही भारतीय टीम को शुभकामनाएं भी दीं.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गिल ने क्या बताया?

शुभमन का हालिया T20 फॉर्म अच्छा नहीं रहा है. सेलेक्टर्स ने टीम कॉम्बिनेशन का हवाला देते हुए उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर कर दिया. शुभमन की जगह अक्षर पटेल को टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया है. वहीं, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. इससे पहले, 11 जनवरी से न्यूजीलैंड का भारत दौरा शुरू हो रहा है. इसी को लेकर हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन ने T20 वर्ल्ड कप को लेकर बातें की. उन्होंने बताया,

मैं सेलेक्टर्स के फैसले का सम्मान करता हूं. टीम को T20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं. मैं वहीं हूं, जहां मुझे होना चाहिए. जो मेरी किस्मत में लिखा है, कोई छीन नहीं सकता. एक खिलाड़ी हमेशा देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है. चयनकर्ताओं ने जो फैसला लिया है, वो स्वीकार है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा जिसे मानते थे आदर्श, उस कोच से क्यों हो गए अलग? बताई पूरी वजह

इस समय भले ही फोकस T20 वर्ल्ड कप पर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा सुर्खियों में रहने वाले हैं. दोनों दिग्गज विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शानदार बैटिंग फॉर्म में नजर आए.

गिल इन तो आउट होंगे यशस्वी

शुभमन गिल के वापसी का सीधा असर यशस्वी जायसवाल पर पड़ेगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया ODI सीरीज के आखिरी मुकाबले में यशस्वी ने अपना पहला ODI शतक जमाया था. हालांकि, टीम मैनेजमेंट शुभमन को ओपनिंग में उतारना चाहती है. इससे जायसवाल को यह पोजीशन छोड़नी पड़ सकती है. श्रेयस अय्यर की वापसी से भारत की लगातार बदलती बैटिंग क्रम की समस्या खत्म हो सकती है. श्रेयस नंबर-4 की पोजीशन दोबारा संभालने के लिए तैयार हैं. केएल राहुल विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलते दिखेंगे. यानी ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल है. ODI सीरीज में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या शामिल नहीं है. वो सिर्फ T20I सीरीज में दिखेंगे. ऐसे में फास्ट बॉलिंग यूनिट की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा संभालेंगे. स्पिन विभाग में भारत के पास कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्टार मौजूद हैं.

Advertisement

वीडियो: शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

Advertisement