सूर्यकुमार यादव. T20I में अलग लेवल के बल्लेबाज. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में जब सूर्या का बल्ला चलता है, तो नज़ारे देखने लायक होते हैं. लेकिन क्रिकेट के दूसरे फॉर्मेट्स में उनके ये जलवे नहीं दिखाई देते. सूर्या अभी तक 46 T20I पारियों में 46 से ज्यादा की ऐवरेज और 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1675 रन बना चुके हैं.
मेरा बस चले तो मैं सूर्यकुमार को... सूर्या के करियर पर ये राय कैसी है?
'सूर्या को वनडे क्रिकेट से दूर रखिए.'

T20I में वह किसी भी बोलिंग अटैक को चारों खाने चित कर सकते हैं. लेकिन वनडे मैचेज में उनका बुरा हाल है. हालांकि इसके बाद भी उन्हें वेस्ट इंडीज़ टुअर के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है. और अब इसी पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कॉमेंट किया है.
मांजरेकर ने न्यूज़ 24 से कहा कि सूर्या का असली जलवा T20I में दिखता है. इसलिए उन्हें इसी फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट बैटर बनाकर रखना चाहिए. मांजरेकर ने कहा,
'व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि उन्हें डेडिकेटेड T20 बैटर के रूप में रखा जाए. यह व्यक्तिगत विचार है क्योंकि अगर आप उन्हें 50 ओवर की क्रिकेट में मौके देते रहेंगे, तो सूर्यकुमार के पास वहां भी परफॉर्म करने की क्षमता है.'
मांजरेकर ने कहा कि सूर्यकुमार युवा प्लेयर नहीं हैं और गेम के बड़े फॉर्मेट्स में खेलने से उनकी T20 परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ेगा. मांजरेकर ने कहा,
'मुझे यकीन है कि चूंकि वह 20 साल के प्लेयर नहीं रहे और जिस लेवल पर वो T20 में कमाल करते हैं, 50 ओवर्स में उन्हें खिलाना समस्या की बात हो सकती है.'
T20I में यादव की परफॉर्मेंस निश्चित तौर पर कमाल की रही है, लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन औसत से भी खराब रहा है. 23 मैच में उन्होंने 24 की औसत से 433 रन ही बनाए हैं. मांजरेकर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सूर्या के खराब प्रदर्शन का भी ज़िक्र किया.
उन्होंने याद दिलाया कि वनडे में तीन गोल्डेन डक के बाद सूर्या को T20 फॉर्म वापस पाने में भी वक्त लगा था. उन्होंने आगे कहा कि अगर सेलेक्टर्स को लगता है कि सूर्या को वनडे में उतारना ही है, तो यह कहीं से भी गलत फैसला नहीं होगा. उन्होंने कहा,
‘हालांकि, अगर किसी सेलेक्टर को लगता है कि उसे वनडे में सूर्यकुमार यादव की क्षमता की जरूरत है, तो यह भी गलत फैसला या खराब सोच नहीं होगी.’
वनडे में सूर्या का कंपटिशन श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाजों से है. श्रेयस और राहुल जहां चोट से उबर रहे हैं, वहीं संजू की टीम में जगह फिक्स नहीं है. ऐसे में अभी सूर्या को मौके मिलते ही दिख रहे हैं.
वीडियो: रोहित शर्मा ने सूर्या का सपोर्ट करते हुए अब क्या कहा?