जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और पुलिस ने कुछ आतंकवादियों को ढूंढने के लिए एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ स्थानीय लोगों ने एक गांव में आतंकवादियों को फिर से देखा है. सुरक्षाबलों ने अब इनकी धरपकड़ के लिए इलाके में अपना सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों ने किसके घर खाना मांगा था, पता चल गया
Jammu Kashmir: आतंकी घुसपैठ की हर उम्मीद को खत्म करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. Pakistan से लगते अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर (IB) से लेकर लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) तक पहाड़ों में पुलिस और सुरक्षाबलों का जॉइंट ऑपरेशन जारी है.


इंडिया टुडे से जुड़े सुनील जी भट्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, उधमपुर जिले के मजालता के जंगली इलाके में छिपे आतंकवादियों की तलाश जारी है. सूत्रों का कहना है कि इलाके में 2 से 3 आतंकवादी छिपे हुए हैं. आतंकवादी छिपने के लिए जंगल का सहारा ले रहे हैं.
वहीं, एक गांव में बताया जा रहा है कि दो अज्ञात आतंकवादी एक घर में खाना खाने के लिए आए थे. इस रिपोर्ट के बाद रविवार, 21 दिसंबर को सुरक्षाबलों और पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि यह घर मजालता तहसील के चोरे मोटू गांव के मंगतू राम का है.
यह जगह उस जगह से करीब पांच किलोमीटर दूर है, जहां सोमवार, 15 दिसंबर शाम को पुलिस और सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक पुलिसवाला शहीद हुआ था, जबकि 3 में से 2 आतंकवादी घायल बताए जा रहे हैं. एक आतंकवादी अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार, 20 दिसंबर की शाम 6:30 बजे दो आतंकवादी मंगतू राम के घर से खाना ले गए थे. इसके बाद सुरक्षाबलों ने एहतियातन गांव की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया. वहीं, आतंकी घुसपैठ की हर उम्मीद को खत्म करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. पाकिस्तान से लगते अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर (IB) से लेकर लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) तक पहाड़ों में पुलिस और सुरक्षाबलों का जॉइंट ऑपरेशन जारी है.
वीडियो: अमेरिका ने अपने सैनिकों की मौत का बदला लिया, सीरिया में ISIS पर अटैक













.webp)
.webp)







