The Lallantop

148 साल में पहली बार! कॉन्वे-लैथम ने ऐसा कारनामा किया, जो अब तक टेस्ट इतिहास में नहीं हुआ था

न्यूजीलैंड के ओपनर्स Devon Conway और कप्तान Tom Latham ने इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में दोनों प्लेयर्स ने ऐसा कारनामा किया, जो अब तक 148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ.

Advertisement
post-main-image
डेवॉन कॉन्वे और टॉम लैथम की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ इतिहास रच दिया. (फोटो-AFP)

न्यूजीलैंड के ओपनर्स डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway) और टॉम लैथम (Tom Latham) ने इतिहास रच दिया. वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ माउंट माउंगानुई के बे ओवल में चल रहे तीसरे टेस्ट में दोनों प्लेयर्स ने दूसरी इनिंग में भी सेंचुरी लगाई. इससे पहले, दोनों ही प्लेयर्स ने पहली इनिंग में सेंचुरी ठोकी थी. 21 दिसंबर को मुकाबले के चौथे दिन दोनों ही प्लेयर्स ने शानदार बैटिंग की. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कॉन्वे ने 8 चौके और तीन छक्कों की मदद से 139 बॉल्स पर 100 रन बनाए. वहीं, कप्तान लैथम ने 130 बॉल्स पर 101 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और दो छक्के लगाए. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 192 रनों की पार्टनरश‍िप की. दोनों की सेंचुरी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 306 के स्कोर पर घोषित कर दी. 

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 462 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इसका पीछा करते हुए चौथे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने बिना विकेट गंवाए 43 रन बना लिए हैं. ब्रैंडन किंग 37 और जॉन कैंपबेल 2 रन पर बनाकर नाबाद हैं.

Advertisement
दोनों इनिंग्स में सेंचुरी जड़ने वाली पहली जोड़ी बने

दोनों कीवी ओपनर्स ने मुकाबले के चौथे दिन शतकीय पारियां खेलकर इतिहास रच दिया. टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी टेस्ट मैच के दौरान एक टीम के दोनों ओपनर्स ने दोनों ही पारियों में शतक जड़े. न्यूजीलैंड की पहली पारी में टॉम लैथम ने 137 और डेवोन कॉन्वे ने 227 रनों का योगदान दिया था. तब दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 323 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरश‍िप की थी.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार! समीर मिन्हास ने अकेले भारतीय टीम से ज्यादा रन बना दिए

Advertisement
पहली इनिंग में भी बनाया था रिकॉर्ड 

दोनों के बीच पहली इनिंग में 323 रनों की साझेदारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी थी. इस दौरान, उन्होंने भारत के रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ दिया. दोनों ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 317 रन बनाए थे. इस साझेदारी का न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए गहरा ऐतिहासिक महत्व भी है. कॉन्वे और लैथम ने इसी के साथ 95 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड की जोड़ी की ओर से ये अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई. पिछला रिकॉर्ड 276 रनों का था. 1930 में वेलिंगटन में इंग्लैंड के खिलाफ चार्ल्स स्टीवर्ट डेंपस्टर और जॉन अर्नेस्ट मिल्स ने ये रिकॉर्ड बनाया था.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 575 रन के स्कोर पर घोषित की थी. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने कावेम हॉज के नाबाद 123 रनों की मदद से अपनी पहली इनिंग्स में 420 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड ने 155 रनों की लीड ली. अब अंतिम दिन जीत के लिए कीवियों को जहां 10 विकेट की दरकार है. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 419 रन चाहिए.

कीवी सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे हैं. क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा था. वहीं, वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी.
 

वीडियो: विराट कोहली का ऐसा कारनामा, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट पूरे करियर में नहीं कर सके

Advertisement