The Lallantop

सूर्यकुमार यादव बने सुपरफ़ास्ट, टूट गया कोहली का सालों पुराना रिकॉर्ड!

सूर्यकुमार यादव ने कमाल कर दिया. साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ दूसरे T20I में SKY ने बेहतरीन फ़िफ़्टी जड़ी. इसके साथ ही उन्होंने Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला.

Advertisement
post-main-image
सूर्या ने साउथ अफ़्रीका को कूट डाला (एपी फ़ोटो)

सूर्यकुमार यादव. टीम इंडिया के कप्तान. साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ चल रही T20I सीरीज़ में सूर्या टीम की कप्तानी कर रहे हैं. सीरीज़ का पहला मैच बारिश से धुल गया. दूसरे मैच में साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीत, पहले बोलिंग का फैसला कर लिया. भारत के दोनों ओपनर्स बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद सूर्या ने बेहतरीन पचासा जड़ा. इसी पारी के दौरान उन्होंने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.

Advertisement

सूर्या ने साउथ अफ़्रीका टूर की बेहतरीन शुरुआत करते हुए T20I में दो हजार रन पूरे कर लिए. उन्होंने अपनी 56वीं पारी में ये कारनामा किया. सूर्या ने पारियों के मामले में विराट की बराबरी की. विराट ने भी 56 पारियों में ये कारनामा किया था. हालांकि, मैचेज़ के मामले में विराट सूर्या से पिछड़ गए. इंग्लैंड के खिलाफ़ दो हजार T20I रन पूरे करने वाले विराट ने इसके लिए 60 मैच लिए थे. जबकि सूर्या ने 59वें मैच में ही ये कारनामा कर दिया.

# Fastest Suryakumar Yadav

सूर्या अक्टूबर 2022 में T20I में वर्ल्ड नंबर वन बैटर बने थे. और तब से वह इस पोजिशन पर जमे हुए हैं. पिछले साल सूर्या ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में कमाल किया था. उन्होंने 31 मैच में 1164 रन बना डाले थे. इस मामले में दुनिया का कोई भी बैटर सूर्या के आगे नहीं टिका. इस साल भी उनकी ये फ़ॉर्म जारी है. सूर्या इस साल 17 मैच में 633 रन बना चुके हैं. उनका ऐवरेज 45.21 जबकि स्ट्राइक रेट लगभग 153 का है. इन मैचेज़ में उनके नाम एक शतक और पांच पचासे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जलवा-ए-रिंकू सिंह, मारा ऐसा छक्का कि टूट गया शीशा और दिग्गज बोल पड़े…

हालांकि सूर्या और रिंकू सिंह की बेहतरीन पारियां भी भारत को जीत नहीं दिला पाईं. बारिश के चलते मैच रुकने तक भारत ने 19.3 ओवर्स में 180 रन बनाए थे. मैच दोबारा शुरू हुआ तो साउथ अफ़्रीका को 15 ओवर्स में जीत के लिए 152 रन बनाने का लक्ष्य मिला. उन्होंने सात गेंदें बाक़ी रहते ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए.

इससे पहले भारत ने 55 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. यहां से सूर्या ने रिंकू सिंह के साथ बहुमूल्य 70 रन जोड़े. सूर्या ने 36 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली. इस पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. जबकि रिंकू 39 गेंद पर 68 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने नौ चौके और दो छक्के मारे. तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर 29, जबकि रविंद्र जडेजा ने 14 गेंदों पर 19 रन बनाए. भारत की ओर से यशस्वी, शुभमन और अर्शदीप सिंह बिना खाता खोले आउट हुए. जबकि जितेश शर्मा ने एक रन बनाया.

Advertisement

लगा था कि मैच कांटे का होगा. लेकिन साउथ अफ़्रीका ने चेज़ की शुरुआत में ही इस संभावना को खत्म कर दिया. तीन ओवर्स से पहले ही उनके ओपनर्स ने 42 रन जोड़ डाले. आठ ओवर खत्म होने से पहले बोर्ड पर 96 रन चढ़ चुके थे. इसके बाद भारतीय बोलर्स ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट निकाले, लेकिन मैच नहीं बचा पाए. साउथ अफ़्रीका ने पांच विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया, मैच के बाद सूर्या बोले...!

Advertisement