ग्रेटर नोएडा में ‘दहेज के सिलसिले में हुई हत्या’ के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. अब मृतक निक्की की भाभी मीनाक्षी ने उसके परिवार पर उसी तरह के आरोप लगाए हैं, जैसे आरोप निक्की के परिवार ने उसके ससुराल वालों पर लगाए थे. मीनाक्षी ने दावा किया कि दहेज के लिए उनके साथ ‘मारपीट’ की गई, जिसमें निक्की और उसकी बहन कंचन भी शामिल होती थीं.
नोएडा दहेज हत्या मामले में नया एंगल, पीड़ित परिवार की बहू ने निक्की पर लगाए मारपीट के आरोप
Greater Noida Dowry Death Case: निक्की की भाभी मीनाक्षी ने दावा किया कि उनके पिता ने शादी के समय एक मारुति सुजुकी सियाज कार और 21 तोला सोना पहले ही दे दिया था. लेकिन निक्की के परिवार ने ‘एक स्कॉर्पियो एसयूवी की मांग’ की. मीनाक्षी के साथ हुई कथित मारपीट में निक्की का पूरा परिवार शामिल होता था.


मीनाक्षी के मुताबिक, उनकी और निक्की के भाई रोहित पायला की शादी 2016 में हुई थी. लेकिन बाद में मीनाक्षी और रोहित अलग रहने लगे. अब उन्होंने आरोप लगाया है कि निक्की के परिवार ने उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया. मीनाक्षी ने दावा किया कि उनके पिता ने शादी के समय एक मारुति सुजुकी सियाज कार और 21 तोला सोना पहले ही दे दिया था. लेकिन निक्की के परिवार ने ‘एक स्कॉर्पियो एसयूवी की मांग’ की.
मीनाक्षी ने आरोप लगाया है कि उनके साथ हुई कथित मारपीट में निक्की का पूरा परिवार शामिल होता था. महिला ने आजतक के अरुण त्यागी के साथ बातचीत में दावा किया,
निक्की और कंचन दोनों मुझे मारती थीं. निक्की की मां और उसके पिता भिखारी सिंह भी मुझपर हमला करते थे. रोहित ने मेरे साथ तो मारपीट की ही. साथ ही, उसने एक बार मेरे भाई पर गोली भी चलाई थी.
मीनाक्षी के मुताबिक, उनके भाई दीपक भाटी ने 2024 में इस संबंध में एक FIR भी दर्ज कराई थी. मीनाक्षी ने ये भी दावा किया कि उन्हें दो बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया गया.
ये भी पढ़ें- 'दहेज लोभी परिवार में बेटी की शादी क्यों कर दी?' निक्की के पिता का जवाब सुनिए
घटना गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव की है. आरोप है कि 21 अगस्त की रात निक्की को बुरी तरह पीटा गया और फिर उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई. पड़ोसियों की मदद से उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि निक्की और उनकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार में हुई थी. कंचन की शादी रोहित से, जबकि निक्की की शादी विपिन से दिसंबर, 2016 में हुई थी. शादी में स्कॉर्पियो एसयूवी समेत काफी सामान दिया गया था. आरोप है कि इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार 36 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.
बाद में निक्की के पति विपिन, सास और ससुर को गिरफ्तार किया गया था. निक्की की भाभी मीनाक्षी से उसके ससुराल को लेकर भी सवाल पूछा गया. जवाब में मीनाक्षी ने कहा- ‘वो ऐसे बिल्कुल नहीं हैं. वो एक बहुत ही संपन्न परिवार हैं.’
वीडियो: मध्य प्रदेश में दहेज के लिए पत्नी को गर्म चाकू से जलाया