The Lallantop

'घटिया हरकतों का क्र‍िकेट से दिया जवाब', सूर्या की बात सुन पाकिस्तान को लग जाएगी मिर्ची

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप खिताब जीतने के बाद अपनी मैच फीस भारतीय सेना को देने का फैसला किया. उन्होंने टूर्नामेंट को लेकर कई बातें बताई है.

Advertisement
post-main-image
सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप की मैच फीस भारतीय सेना को देने का फैसला किया. (Photo-PTI)

सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में मात दी. भारत ने एक ही टूर्नामेंट में तीन बार पाकिस्तान को हराकर ये खिताब अपने नाम किया. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में कई घटिया हरकत की, लेकिन भारत ने खेल के मैदान पर उन्हें चारों खाने चित्त कर दिया. सूर्यकुमार यादव ने बताया कि इस तरह के जेस्चर को लेकर उनकी क्या सोच थी. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में टीम की सेलिब्रेशन पर भी बात की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सूर्यकुमार ने फाइनल के बाद लिया बड़ा फैसला

सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप की अपनी मैच फीस भी भारतीय सेना के नाम की. सूर्या ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा,

मैं मैच के बाद अकेले खाना खा रहा था. तब मेरे दिमाग में यही सब चल रहा था. टूर्नामेंट जबसे शुरू हुआ. तबसे बहुत कुछ हुआ. उन 15 मिनट में मैंने हर चीज के बारे में सोचा. ये मेरे दिमाग में बहुत पहले से चल रहा था.जब मैंने पहले मैच में स्टैंड लिया, तब ही सोच रहा था कि मैं और कुछ भी कर सकता हूं. यही सोचकर मैंने ये फैसला किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'खेल में युद्ध को घसीटना आपकी मायूसी दिखाता है... ', मोहसिन नकवी का PM मोदी के ट्वीट पर 

सूर्यकुमार का युवा खिलाड़ियों को संदेश

सूर्यकुमार यादव से यहां सवाल किया गया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भड़काऊ जेस्चर देखने के बाद उन्होंने अपने खिलाड़ियों से क्या कहा था. सूर्या ने बताया,

दोनों टीमों में अंतर होना चाहिए. हमने कभी कोई जेस्चर नहीं किया. कहीं कुछ नहीं दिखा. हमने डिग्निटी (इज्जत) के साथ क्रिकेट खेला. हमने यह सोचा कि हम क्रिकेट से जवाब देंगे. क्रिकेट है, मैच किसी के भी खाते में जा सकता है. लेकिन, जब आप मैच के बाद वापस आओ तो कमरे में खुशी महसूस होनी चाहिए. यह लगना चाहिए कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला, अपना 100 प्रतिशत दिया.

Advertisement

अपनी बात जारी रखते हुए सूर्या ने कहा,

मैंने फाइनल से पहले अपने खिलाड़ियों को यही बोला कि अपने गेम पर ध्यान दो. भावनाओं को अलग रखकर गेम पर ध्यान दो. देखो कि सिचुएशन क्या है? गेम में क्या करने की जरूरत है और वो करो. अपना बेस्ट दो यही जरूरी है. उसके बाद जो भी रिजल्ट होगा उसे हम कबूल करेंगे.

ड्रेसिंग रूम का सेलिब्रेशन

सूर्यकुमार यादव ने यहां ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के सेलिब्रेशन को लेकर बात की. उन्होंने कहा,

हर कोई साथ आया. हमने टूर्नामेंट के बारे में बात की. कौन इम्पैक्ट प्लेयर रहा. हमने नई चीज शुरू की है कि जो भी हमारे सपोर्ट स्टाफ के लोग हैं वो मेडल देते हैं. फाइनल में शिवम दुबे इम्पैक्ट प्लेयर थे. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. इसके बाद हमने सोचा कि आगे क्या करना है.

भारतीय टीम ने फाइनल के बाद ट्रॉफी नहीं ली थी. न ही उन्हें मेडल्स मिले. भारत स्टेज पर मौजूद मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती थी. इसी कारण भारत ने बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन किया.

वीडियो: टीम इंडिया ने एशिया कप जीता, लेकिन ट्रॉफी लेने से क्यों इनकार कर दिया?

Advertisement