The Lallantop

'T20 और वनडे छोड़िए, सूर्यकुमार यादव के बिना टेस्ट क्रिकेट संभव नहीं है'

सूर्या व्हाइट बॉल क्रिकेट की तरह टेस्ट में भी धमाल मचाएंगे!

Advertisement
post-main-image
सूर्यकुमार यादव (PTI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ शुरू होने जा रही है. 4 मैच की सीरीज़ का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. जिसके पहले दो मुकाबले के लिए सूर्यकुमार यादव को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि सूर्या व्हाइट बॉल क्रिकेट की तरह टेस्ट में भी धमाल मचा सकते हैं.

सूर्या के लिए साल 2022 काफी यादगार रहा. इस साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 31 T20I मैच खेले और सबसे ज्यादा 1164 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन को लेकर ICC ने सूर्या को मेंस T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना. सूर्या के शानदार प्रदर्शन को देखकर सुरेश रैना का मानना है कि उन्हें तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना चाहिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
#Raina ने कही बड़ी बात

सुरेश रैना के मुताबिक सूर्या के बिना क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट का अस्तित्व ही नहीं होना चाहिए. उन्होंने जियो सिनेमा पर एक प्रोग्राम में कहा,

‘सूर्या जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, मुझे लगता है कि उन्हें तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए. उनके बिना तीनों फॉर्मेट का अस्तित्व ही नहीं होना चाहिए. जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया है, जिस तरह से वह इंटेट दिखाते हैं, जिस तरह से वह अलग-अलग शॉट्स को प्लान करते हैं, वो शानदार है. वो निडर होकर खेलते हैं और जानते हैं कि ग्राउंड का यूज कैसे करना है.’

Advertisement

रैना ने आगे कहा कि सूर्या के पास टेस्ट क्रिकेट में भी अपने आप को साबित करने का अच्छा मौका है. उन्होंने कहा,

'वो मुंबई के खिलाड़ी हैं, इसलिए जानते हैं कि रेड बॉल क्रिकेट कैसे खेलना है. मुझे लगता है कि उनके पास एक अच्छा मौका है. टेस्ट क्रिकेट खेलने से उन्हें वनडे क्रिकेट खेलने में मदद मिलेगी. वो पहले सेंचुरी मारेंगे और फिर डबल सेंचुरी भी मारेंगे.’

#Pragyan Ojha ने जताई सहमति

रैना की इस बात से पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी सहमति जताई. ओझा के मुताबिक सूर्यकुमार यादव टेस्ट टीम में जगह पाने के सही हकदार हैं. उन्होंने कहा,

Advertisement

‘निश्चित रूप से उन्हें टेस्ट टीम में होना चाहिए. जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट खेला है, और जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया है, मुझे लगता है कि उन्हें तीनों प्रारूपों में होना चाहिए. मुझे पता है कि यह सवाल क्यों आ रहा है क्योंकि सरफराज खान इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उनका भी समय आएगा. लेकिन फिलहाल सूर्या टेस्ट टीम में जगह पाने के सही हकदार हैं.’

सूर्या की बात करें तो उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल टेस्ट मैच में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन उन्होंने मुंबई के लिए काफी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है. उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 79 मैच में  44.75 की औसत से 5549 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 14 शतक और 28 अर्धशतक भी दर्ज है.

वीडियो: सूर्या की बैटिंग से हार्दिक को भी लगता है डर, इंडियन कैप्टन ने और भी कुछ कहा है!

Advertisement