एमएस धोनी और सुरेश रैना. फोटो: Twitter
2019 विश्वकप. सालभर से ज़्यादा का वक्त गुज़र गया है, लेकिन आज भी वो हार फैंस को कहीं ना कहीं चुभ ही जाती है. कैसे नहीं चुभेगी, जब जीतते-जीतते एक झटके में टीम को हार मिल जाए तो. कुछ ऐसा ही हुआ था 10 जुलाई 2019 को विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने हाल में संन्यास लिया है. संन्यास लेते ही उन्होंने कहा है कि अगर 2019 विश्वकप वाली टीम में ये एक बल्लेबाज़ होता तो भारत की ऐसी हार नहीं होती. इतना ही नहीं रैना तो यहां तक कहते हैं कि इस एक खिलाड़ी के टीम में होने से भारत विश्व चैम्पियन भी बन सकता था. विश्वकप 2019 में नंबर चार एक ऐसी पोज़ीशन रही जिसपर कई बल्लेबाज़ों को आज़माया गया लेकिन टीम इंडिया इसमें सफल नहीं हो सकी. आखिरकार सेमीफाइनल में भी ये नंबर चार ही भारतीय टीम को ले डूबा. सुरेश रैना को लगता है कि अगर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ अंबाती रायुडू इस टीम का हिस्सा होते तो भारतीय टीम के लिए चीज़ें आसान हो जाती.

विश्वकप 2019 से पहले लगभग एक साल तक नंबर चार को लेकर बहस चली. इस बहस के बाद विश्वकप टीम के ऐलान के वक्त अंबाती रायुडू को टीम से बाहर रखा गया. एमएसके प्रसाद वाली सलेक्शन कमेटी ने उनकी जगह ऑल-राउंडर विजय शंकर को टीम में जगह दी. रायुडू को टीम से बाहर करने के बाद खूब विवाद भी हुआ. कई जानकारों ने ये बात कही कि रायुडू को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. जबकि खुद रायुडू ने भी '3D' वाला ट्वीट करके इस सलेक्शन पर सवाल उठाए थे. रैना ने हाल में क्रिकबज़ से बात की और विश्वकप के नंबर चार पर कहा,
''मैं चाहता था कि रायुडू टीम के नंबर चार हों, क्योंकि पिछले एक-डेढ़ साल से वो कड़ी मेहनत कर रहे थे. उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन भी किया लेकिन वो टीम में नहीं आ सके. साल 2018 के अपने एक टूर को मैं एंजॉय नहीं कर पाया क्योंकि रायुडू ने फिटनेस टेस्ट फेल किया था. मुझे ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था कि मुझे चुन लिया गया और वो फेल हो गए.''
रैना ने आगे कहा,
''वो नंबर चार पर कमाल थे. अगर वो विश्वकप के लिए टीम का हिस्सा होते तो हम टूर्नामेंट ज़रूर जीतते. रायुडू उस पोज़ीशन के लिए बेस्ट च्वॉइस थे, वो इस तरह से ही खेल खेलते हैं. उस वक्त वो वो चेन्नई के कैम्प में भी शानदार बैटिंग कर रहे थे.''
अंबाती रायुडू को टीम से बाहर रखने के बाद विश्वकप 2019 में विजय शंकर और विकेटकीपर ऋषभ पंत को नंबर चार की जिम्मेदारी सौंपी गई. हालांकि ये दोनों ही बेहद खास प्रदर्शन नहीं कर सके.
ENG vs PAK 3rd Test Day 1 Highlights: