IPL के अगले सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा है. हेड कोच राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid) ने फ्रैंचाइज का साथ छोड़ दिया है. राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइज की तरफ से बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है. फ्रैंचाइज की तरफ से Dravid को एक बड़ा पद ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया.
राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स के कोच का पद, क्या वजह पता चली?
हेड कोच Rahul Dravid ने राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइज का साथ छोड़ दिया है. राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइज की तरफ से बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है.
.webp?width=360)

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी प्रेस रिलीज में कहा गया,
हेड कोच राहुल द्रविड़ IPL 2026 से पहले फ्रेंचाइज़ी के साथ अपना कार्यकाल समाप्त करेंगे. Rahul Dravid कई सालों से राजस्थान रॉयल्स की जर्नी के अहम हिस्सा रहे हैं. उनकी लीडरशिप ने एक पूरी जनरेशन के खिलाड़ियों को प्रभावित किया है. स्क्वॉड में मजबूत वैल्यूज़ डाली हैं और फ्रेंचाइज़ी की कल्चर पर गहरी छाप छोड़ी है.
प्रेस रिलीज में आगे लिखा गया,
फ्रैंचाइज की स्ट्रक्चरल रिव्यू के हिस्से के तौर पर राहुल द्रविड़ को एक बड़ी पोज़िशन ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. राजस्थान रॉयल्स, उसके खिलाड़ी और दुनिया भर के करोड़ों फैन्स राहुल द्रविड़ को फ्रेंचाइज़ी के लिए उनकी शानदार सेवाओं के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं.
राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन IPL 2025 में अच्छा नहीं रहा था. टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. Dravid के हेड कोच रहते हुए राजस्थान की टीम उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. टीम IPL 2025 में 14 मैचों में चार जीत और 10 हार के साथ आठ अंक लेकर नौवें स्थान पर रही थी. Rahul Dravid खुद भी इस सीज़न में कोचिंग के दौरान मुश्किल दौर से गुज़र रहे थे. बेंगलुरु में क्लब क्रिकेट मैच खेलते वक्त उन्हें पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद सीज़न का ज्यादातर समय उन्होंने व्हीलचेयर पर ही बिताया था.
ये भी पढ़ें: 17 साल तक क्यों सामने नहीं आया श्रीसंत-हरभजन थप्पड़कांड का वीडियो? हर्षा भोगले ने सारे राज खोल दिए
Dravid ने पिछले साल टीम इंडिया को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था. वो पिछले साल सितंबर में राजस्थान के हेड कोच बनाए गए थे. दरअसल, Rahul Dravid राजस्थान रॉयल्स से पहले से जुड़े रहे हैं. वह IPL में इस टीम की कमान भी संभाल चुके हैं. उन्होंने IPL 2012 और 2013 में टीम की कप्तानी की थी. इसके बाद 2014 और 2015 में वह टीम के मेंटर भी रहे थे.
वीडियो: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद रोहित शर्मा ने कोच द्रविड़ को कैसे मनाया?