The Lallantop

गिल को टारगेट करने पर ब्र‍िटिश मीडिया पर भड़के गावस्कर, बोले- 'अगर ये इंडिया होता...'

ड्यूक बॉल के शेप बिगड़ने के कारण लगातार उसे बदलने को लेकर कप्तान Shubman Gill पर ब्र‍िटिश मीडिया जमकर निशाना साध रही है. इसे लेकर दिग्गज Sunil Gavaskar ने अब ब्रिटिश मीडिया की ही क्लास लगा दी है.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल ने दूसरे दिन 63 बॉल और फिर 48 बॉल के बाद चेंज कराई थी बॉल. (फोटो-PTI)

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) के दूसरे दिन का पूरा खेल बॉल चेंज के विवाद के इर्द-गिर्द ही घिरा रहा. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) कई बार बॉल चेंज की अपील करते दिखे. वो यहां तक कि अंपायर्स से भी थोड़े नाराज दिखे. कारण ये था कि वो बदली हुई बॉल से खुश नहीं थे. इसे लेकर पूर्व इंग्लिश क्र‍िकेटर्स और स्थानीय मीडिया ने टीम इंडिया और कप्तान गिल को टारगेट भी किया. हालांकि, दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अब उनके बचाव में आ गए हैं. साथ ही उन्होंने ब्र‍िटिश मीड‍िया पर ही निशाना साधा है.

Advertisement
गावस्कर ने क्या कहा?

टीम इंडिया के पक्ष को रखते हुए दिग्गज सुनील गावस्कर ने कॉमेंट्री के दौरान कहा, 

आप यहां से ही देख सकते हो‍ कि 10 ओवर पुरानी बॉल की जगह टीम इंडिया को 20 ओवर पुरानी बॉल दी गई. अगर ये इंडिया में हुआ होता जहां उतनी ही पुरानी बॉल रिप्लेस करने के लिए मौजूद नहीं होती, तो ब्र‍िटिश मीडिया इस बात का बतंगड़ बना रही होती.

Advertisement

ये भी पढ़ें : लॉर्ड्स टेस्ट में मुश्किल में टीम इंडिया, पंत और केएल राहुल पार लगा पाएंगे भारत की नैया?

नासिर ने क्या कहा?

वहीं, Sky Sports पर बात करते इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी ड्यूक बॉल की समस्या को स्वीकार किया था. उन्होंने कहा था, 

ड्यूक बॉल के साथ सीर‍ियस समस्या है. दोनों कप्तानों ने मैच से पहले इस पर आपत्त‍ि जताई थी. इस सेशन में भी दो बार बॉल चेंज हो चुकी है. लेकिन, मुझे लगता है कि बहुत ज्यादा बॉल चेंज की जा रही है. हम क्र‍िकेट बॉल्स को लेकर कुछ ज्यादा ही सोच रहे हैं. 80 ओवर हम चाहते हैं, बॉल एकदम परफेक्ट हो. पहले भी बॉल पुरानी और सॉफ्ट हो जाती थी. पहले भी ऐसा ही होता था कि ओपनिंग बैटर्स नई बॉल को पुरानी करते थे और फिर उसे खेलना थोड़ा आसान हो जाता था. बुमराह को पहले घंटे में खेलना असंभव लग रहा था, टीम के पास वो ड्यूक बॉल थी जो हरकत कर रही थी.  

Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन 75 ओवर ही बॉलिंग हो सकी. दोनों दिनों की बात करें तो कुल 22 ओवर कम फेंके जा सके. तीसरे दिन पहले सेशन में 65 ओवर में टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 248 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 97 बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, अंतिम ओवर में ऋषभ पंत 74 रन बनाकर रन आउट हो गए. स्टोक्स ने उन्हें आउट किया.

वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में ड्यूक बॉल पर मचा बवाल, अंपायर से भिड़ गए शुभमन गिल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement