भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आखिरकार लॉर्ड्स के मैदान पर भी पांच विकेट हॉल अपने नाम किया. एजबेस्टन टेस्ट में ब्रेक लेने के बाद बुमराह इस टेस्ट के लिए लौटे और इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी घातक गेंदबाजी का शिकार बनाया. बुमराह की गेंदबाजी कितनी शानदार थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पांच में से चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया. बुमराह ने अपने इस प्रदर्शन के साथ बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
कपिल देव से आगे बुमराह, वो रिकॉर्ड तोड़ा जो 33 सालों से कोई इंडियन न तोड़ सका
जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन केवल एक ही विकेट ले सके थे. हालांकि दूसरे दिन उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया.
.webp?width=360)
जसप्रीत बुमराह ने मैच के पहले दिन हैरी ब्रूक को बोल्ड किया था. ब्रूक महज 11 रन बना सके. इसके बाद दूसरे दिन की शुरुआत में ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा. स्टोक्स 44 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके बाद शतक लगा चुके जो रूट बुमराह का शिकार बने. 104 रन के स्कोर पर वो भी बुमराह की गेंद पर बोल्ड ही हुए. क्रिस वोक्स खाता भी नहीं खोल पाए थे और बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को कैच दे बैठे. वहीं जोफ्रा आर्चर को बोल्ड करके बुमराह ने अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया.
यह भी पढ़ें- लारा का फोन कॉल भी काफी नहीं, वियान मुल्डर का मन नहीं बदला
इस पांच विकेट हॉल के साथ ही बुमराह विदेशी जमीन पर भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने विदेशों में 35 टेस्ट मैच में 13 बार फाइव विकेट हॉल लिया है. वो कपिल देव से आगे निकल गए, जिन्होंने 66 मैचों में 12 बार भारत से बाहर पांच विकेट हॉल लिए. पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 69 टेस्ट में 10 बार ऐसा किया. वहीं, इशांत शर्मा ने 63 मैचों में नौ बार विदेशी जमीन पर फाइव विकेट हॉल लिया.
मैच का हालमैच की बात करें तो इंग्लैंड की पहली पारी 387 के स्कोर पर सिमट गई. टीम के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 104 रन बनाए. वहीं ब्रायडन कार्स ने 56 और जैमी स्मिथ ने 51 रन बनाए. कप्तान बेन स्टोक्स और ओली पोप ने 44-44 रन की पारी खेली. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच, मोहम्मद सिराज, नितीश कुमार रेड्डी ने 2-2 वहीं रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में जो धमाल किया है, दूसरा कोई ना कर सका!