पूर्व भारतीय बल्लेबाज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अक्सर कॉमेंट्री बॉक्स में बड़े मजेदार बयान देते हैं, जो कि सोशल मीडिया वायरल पर हो जाते हैं. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के कॉमेंटेटर्स के सामने शास्त्री ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को जोकर कहा. शास्त्री ने इसकी वजह भी बताई कि उन्हें क्यों लगता है कि ड्रेसिंग रूम में सिराज जोकर की तरह रहते हैं.
रवि शास्त्री ने लाइव कॉमेंट्री में मोहम्मद सिराज को क्यों कह दिया जोकर?
मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट मैच के हीरो रहे थे. उन्होंने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में एक विकेट लिया. बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम के गेंदबाजी अटैक को अच्छी तरह लीड किया था.

यह वाकया पहले दिन के दूसरे सेशन की शुरुआत का है. मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर थे ओली पोप. सिराज की गेंद ओली पोप के पैड और पैर के बीच में फंस गई. सिराज फौरन पोप की ओर दौड़े. इतने में पोप ने गेंद को निकाला और जमीन पर रखा दिया. ये देखकर माइकल अर्थटन ने कहा,
सिराज एक अलग ही कैरेक्टर हैं. सीधे बल्लेबाज के पास दौड़ गए. सिराज ड्रेसिंग रूम में कैसे हैं? क्या वो एक चैटरबॉक्स हैं? एक प्रैक्टिकल जोकर या ऐसा कोई जो एक जगह शांति से बैठा रहता है?
ये सवाल सुनते ही रवि शास्त्री ने कहा,
ओह. वो एक जोकर है. वो मजाक करता नहीं है. कोई न कोई उसके साथ ऐसा कर रहा होता है और वो फंस जाता है. वो और ऋषभ ऐसे ही हैं. सिराज के साथ ये ज्यादा तबसे होने लगा जबसे उन्हें DSP बनाया गया है. हर कोई उनके साथ मजाक करता रहता है और फिर सिराज कहते हैं कि रुको हैदराबाद आओ तब बताता हूं.
यह भी पढ़ें - लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को बड़ा झटका, पंत को छोड़ना पड़ा मैदान!
सिराज मैच के दौरान काफी स्लेजिंग करते हुए भी नजर आए. इंग्लैंड के बल्लेबाज बहुत धीमा खेल रहे थे. ऐसे में सिराज ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा,
बैजबॉल? मैं देखना चाहता हूं. come on!
मोहम्मद सिराज को पहले दो सेशन में एक भी विकेट नहीं मिला. हालांकि उन्होंने खिलाड़ियों को परेशान जरूर किया. सिराज ने खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में 28 रन दिए थे. यही सिराज एजबेस्टन टेस्ट के हीरो रहे थे. उन्होंने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में एक विकेट लिया था. बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम के गेंदबाजी अटैक को अच्छी तरह लीड किया.
वीडियो: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता टॉस, भारत ने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया