The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ind vs eng india rishabh pant kl rahul jamie smith brydon carse partnership lords

लॉर्ड्स टेस्ट में मुश्किल में टीम इंडिया, पंत और केएल राहुल पार लगा पाएंगे भारत की नैया?

भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 145 रन बना लिए. केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम अभी भी 242 रन से पिछड़ रही है.

Advertisement
KL RAHUL, rishabh pant, ind vs eng
केएल राहुल और ऋषभ पंत पर टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
11 जुलाई 2025 (Updated: 11 जुलाई 2025, 12:51 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है. दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए. जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं.केएल राहुल (KL Rahul) 53 और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 19 रन  बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम अभी भी 242 रन से पिछड़ रही है. इस मैदान पर इंग्लैंड को अगर बड़ी लीड हासिल होती है तो भारत के लिए मुश्किल बढ़ जाएगी.

भारत खो चुका है तीन विकेट

भारतीय टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा. युवा खिलाड़ी जायसवाल 13 रन बनाकर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का पहला शिकार बने. इसके बाद करुण नायर ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने 18 ओवर बल्लेबाजी की लेकिन यह साझेदारी ज्यादा नहीं टिकी. 40 रन बनाकर करुण नायर बेन स्टोक्स की गेंद पर जो रूट को कैच दे बैठे. पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले शुभमन गिल भी इस बार कुछ खास नहीं कर पाए. उनके बल्ले से केवल 16 ही रन निकले. उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर जैमी स्मिथ को कैच दे दिया. 

बुमराह ने दिलाई थी बढ़िया शुरुआत

इससे पहले रूट ने दिन की पहली ही गेंद पर चौका लगाया और लॉर्ड्स के मैदान पर आठवां शतक जमाया. इसके बाद फैंस को बुमराह मैजिक देखने को मिला.  बुमराह ने पहले घंटे में ही कप्तान बेन स्टोक्स , रूट  और क्रिस वोक्स को पवेलियन भेजा. कप्तान बेन स्टोक्स उनका पहला शिकार बने.  बुमराह की शानदार गेंद पर स्टोक्स महज 44 रन बनाकर बोल्ड हो गए. कप्तान जो रूट भी शतक के बाद ज्यादा कुछ नहीं कर सके. बुमराह की गेंद मीडिल स्टंप्स पर लगी और रूट को 104 के स्कोर पर पवेलियन जाना पड़ा. इसकी अगली ही गेंद पर क्रिस वोक्स भी ऋषभ पंत को कैच दे बैठे. 

यह भी पढ़ें- गिल के बॉल बदलने के फैसले पर भड़के नासिर हुसैन, बोले- 'आपने अपना ही नुकसान...'

स्मिथ और कार्स की अहम साझेदारी

यहां से जैमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने पारी को संभाला और आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 350 तक पहुंचा दिया. स्मिथ को अपनी 51 रन की पारी में जीवनदान मिला. केएल राहुल ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर स्मिथ का कैच ड्रॉप कर दिया. आखिर में मोहम्मद सिराज ने 56 रन बना चुके ब्रायडन कार्स को बोल्ड करके टीम को आखिरी सफलता दिलाई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच, सिराज और नितीश रेड्डी ने 2-2 और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया. अब देखना होगा कि टीम इंडिया तीसरे दिन कितने रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाती है.
 

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में जो धमाल किया है, दूसरा कोई ना कर सका!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement