The Lallantop

सुनील गावस्कर ने शाहीन अफरीदी पर बड़े सवाल उठाए, 'नेट स्पिनर' तक कह दिया

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच में तिलक वर्मा ने शाहीन की 5 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 16 रन बनाए. शाहीन के खिलाफ तिलक का स्ट्राइक रेट 320.00 का रहा.

Advertisement
post-main-image
सुनील गावस्कर ने शाहीन अफऱीदी को लेकर दिया बड़ा बयान. (Photo-PTI)

एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश कर रहा है. क्रिकेट के मैदान पर वो भारत के सामने टिक ही नहीं पा रहे. ग्रुप राउंड में मिली एकतरफा हार के बाद पाकिस्तान को सुपर-4 में भी भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ी. पाकिस्तान अपने जिन गेंदबाजों के दम पर इतराता था उनकी ही सबसे ज्यादा कुटाई हो रही है. ये हाल देखकर सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी को ‘नेट बॉलर’ बता दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
पाकिस्तान की बैटिंग में हुआ थोड़ा सुधार

सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए स्पोर्ट्सस्टार में छपे अपने कॉलम ने लिखा,

जब दूसरा मैच आया, तो पहले हाफ में पाकिस्तान ने बेहतर बल्लेबाजी की, लेकिन तीन विकेट गंवाने के बाद वे फिर से बैकफुट पर आ गए, और अंतिम तीन ओवरों में बड़े रन बनाने के बावजूद, वो उस लक्ष्य नहीं पहुंच सके जो उन्होंने सोचा था.

Advertisement
शाहीन की कमजोर गेंदबाजी

गावस्कर ने कहा कि तिलक वर्मा ने जिस तरह शाहीन की गेंदों पर बड़े शॉट्स खेले, उसे देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि कोई अंततराष्ट्रीय गेंदबाज खेल रहा है. सुपर-4 मैच में तिलक ने शाहीन की 5 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 16 रन बनाए. शाहीन के खिलाफ तिलक का स्ट्राइक रेट 320.00 का रहा. वहीं ओपनर अभिषेक शर्मा ने भी शाहीन की 6 गेंदों का सामना किया और 9 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक छक्का भी लगाया. 

अभिषेक टी20 अंतरराष्ट्रीय के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने शाहीन को पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा है. गावस्कर ने शाहीन की गेंदबाजी पर कहा,

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बीच शानदार ओपनिंग साझेदारी के बाद भारत ने आसानी से जीत हासिल कर ली. पाकिस्तानियों की मैच जीतने की सारी उम्मीदें टूट गईं. अंत में, एक और प्रतिभाशाली बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को नेट-बॉल स्पिनर की तरह अटैक किया और उनकी धुनाई करते हुए गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली.

Advertisement

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

बेशक, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने हाथ नहीं मिलाए, बस उनके हाव-भाव बता रहे थे कि वो समझ ही नहीं पाए थे कि भारतीय बल्लेबाजों को कैसे बॉल डालें. भारतीय बल्लेबाज तो शुरुआत ही पांचवें गियर में करते हैं. भारत के अगले मैच में कुछ ही दिन बचे हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार पाकिस्ताना हारने के बाद क्या बहाने बनाता है.

यह भी पढ़ें- फुटबॉल के मैदान पर भी पाकिस्तानी खिलाड़ी की घटिया हरकत, लेकिन हारे यहां भी 

मैच का हाल

सुपर 4 के मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे. 172 रन के लक्ष्य को भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और गिल ने शानदार और तेज शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 105 रन जोड़े. गिल 28 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला. वह 3 गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए. हालांकि तिलक वर्मा ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया. 

वीडियो: मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने ऐसा क्या बोल दिया, जिससे पाकिस्तान को मिर्ची लगना तय

Advertisement