भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच तनाव सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि फुटबॉल के मैदान पर भी नजर आया. SAFF अंडर 17 चैंपियनशिप (SAFF U17 Championship) में भारत और पाकिस्तान की टीमें टकराईं. यहां भी पाकिस्तानी टीम अपनी हरकतों से बाज नहीं आई. उन्होंने एक बेहद ही घटिया हरकत की. हालांकि क्रिकेट की तरह यहां भी भारत ने मैच जीतकर पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी. यह मैच क्रिकेट के एशिया कप में भारत की जीत के कुछ घंटों बाद ही खेला गया था.
फुटबॉल के मैदान पर भी पाकिस्तानी खिलाड़ी की घटिया हरकत, लेकिन हारे यहां भी
22 सितंबर को पाकिस्तान की अंडर17 फुटबॉल टीम का चाय का जश्न उन्हें उल्टा पड़ गया. भारत ने उन्हें 3-2 से हराकर SAFF अंडर-17 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली.
.webp?width=360)

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो में खेला गया. भारत की तरफ से मैच के 31वें मिनट में दल्लुमुआं गांते ने गोल किया. इसके 12 मिनट बाद पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्दुल्लाह ने गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. गोल करने के बाद उन्होंने अजीब सेलिब्रेशन किया. इस गोल के बाद वो कॉर्नर की ओर गए नीचे बैठकर चाय पीने का इशारा करने लगे.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इस सेलिब्रेशन को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान से जोड़ा, 2019 में पाकिस्तान में फंस गए थे. उस समय अभिनंदन का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो इंटेरोगेशन के समय चाय पीते नजर आए थे. लोगों ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी ने चाय सेलिब्रेशन के साथ ही अभिनंदन का मजाक उड़ाया और ये सही नहीं है.
भारत ने मैच जीतकर दिया जवाबभारतीय टीम ने इसके बाद ठान लिया कि पाकिस्तान को जीत का स्वाद तो नहीं मिलेगा. मैच के दूसरे हाफ में काफी कड़ा मुकाबला था. भारत ने 63वें मिनट में गनलेबा वैकेपम के गोल की मदद से फिर से लीड हासिल की. हालांकि सात मिनट बाद ही हमजा यासिर ने पाकिस्तान को फिर से बराबरी पर खड़ा कर दिया. भारत ने हार नहीं मानी और अटैकिंग खेल जारी रखा.
यह भी पढ़ें- साहिबजादा फरहान अपने 'गन सेलिब्रेशन' पर क्या बोले? टीम इंडिया को देखकर किए थे 3 'फायर'
भारत ने ये मैच 3-2 से अपने नाम किया. इस जीत के साथ भारत ग्रुप बी में टॉप पर रहा और सेमीफाइनल में जगह पक्की की. यही भारत का पाकिस्तान को सबसे बड़ा जवाब था. आपको बता दें कि ये भारत की लगातार तीसरी जीत थी. टीम ने मालदीव को 6-0 और भूटान को 1-0 से हराया था. सेमीफाइनल में भारत का सामना नेपाल से होगा. पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंचा औऱ उसका सामना बांग्लादेश से होगा. ये दोनों मुकाबले 25 सितंबर को खेले जाएंगे.
वीडियो: ‘गन सेलिब्रेशन’ करके फरहान ने दिया पाकिस्तानी होने का सबूत, लोगों ने भी जमकर लताड़ा