The Lallantop

'द्रविड़ ने तो ऐसा किया...', गंभीर से ये सवाल क्यों पूछ गए गावस्कर?

Sunil Gavaskar ने Champions Trophy जीतने के बाद मिलने वाली प्राइज मनी को लेकर हेड कोच Gautam Gambhir से सवाल किया है. उन्होंने पूछा कि क्या गंभीर इस मामले में अपने पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर चलेंगे?

Advertisement
post-main-image
सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर पर सवाल उठाए हैं. ( इंडिया टुडे)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने वाली टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये के प्राइज मनी की घोषणा की है. इसमें प्लेयर्स और हेड कोच को 3-3 करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि कोच और सपोर्ट स्टाफ के हिस्से 50-50 लाख रुपये आएंगे. इस एलान के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से सवाल किया है कि क्या वह भी पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के रास्ते पर चलेंगे और अपने सहयोगियों से ज्यादा इनामी राशि लेने से इनकार करेंगे? द्रविड़ ने भारत की टी-20 विश्वकप की जीत के बाद अपने सपोर्टिंग स्टाफ से ज्यादा इनामी राशि लेने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्सस्टार’ के लिए अपने कॉलम में लिखा, 

T20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद बोर्ड ने पुरस्कार राशि की घोषणा की थी. इसके बाद टीम मैन राहुल द्रविड़ ने अपने कोचिंग स्टाफ से ज्यादा राशि लेने से इनकार कर दिया था. उन्होंने अपने सहयोगियों के बराबर पैसे ही लिए.

Advertisement

गावस्कर ने आगे लिखा, 

BCCI द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी की घोषणा किए 15 दिन बीत चुके हैं लेकिन मौजूदा कोच (गौतम गंभीर) से इस बारे में कुछ नहीं सुना है कि वह भी द्रविड़ जैसा कुछ करेंगे. या फिर हो सकता है कि द्रविड़ इस मामले में अच्छे रोल मॉडल नहीं साबित हुए हैं.

गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद क्रिकेटरों को प्राइज मनी देने के लिए BCCI की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, 

Advertisement

 यह वाकई में शानदार है क्योंकि बोर्ड के पास काफी पैसे हैं और वो खिलाड़ियों को पैसे देने में उदारता बरत रहा है. इसके अलावा BCCI आईसीसी द्वारा दी गई राशि भी क्रिकेटरों को अपने पास रखने दे रहा है. इससे हर खिलाड़ी के खाते में काफी पैसे आ जाएंगे. 

ये भी पढ़ें - राहुल द्रविड़ ने ठुकराए 5 करोड़ रुपए, BCCI से 'द वॉल' ने जो कहा वो दिल जीत लेगा

बता दें कि BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम, सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्शन कमेटी के लिए 58 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. वहीं पिछले साल जुलाई में टी-20 विश्व कप की जीत के बाद BCCI ने टीम, सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्टर्स के लिए 125 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. इसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ को 5 करोड़ और उनके स्पोर्ट स्टाफ को 2.5 करोड़ रुपये मिलने थे. लेकिन राहुल द्रविड़ ने अपने स्पोर्ट स्टाफ से ज्यादा पैसे लेने से इनकार कर दिया. उनके इस फैसले की खूब तारीफ हुई थी. मौजूदा कोच गौतम गंभीर की ओर से अब तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. 

वीडियो: रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, आखिरी टेस्ट...

Advertisement