The Lallantop

शेन वॉर्न का विकल्प कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर Stuart Macgill ड्रग्स केस में दोषी करार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया गया है. इस मामले में उन्हें आठ हफ्तों बाद सज़ा सुनाई जाएगी. हालांकि, उन्हें प्रतिबंधित ड्रग्स की बड़ी मात्रा में व्यावसायिक आपूर्ति के आरोप से बरी कर दिया गया. यह फैसला न्यू साउथ वेल्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आठ दिनों की सुनवाई के बाद आया. मैकगिल को ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का विकल्प माना जाता था.

Advertisement
post-main-image
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्पिनर Stuart Macgill. (फोटो- AP, India Today)

स्टुअर्ट मैकगिल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर रह चुके हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का विकल्प माना जाता था. हाल ही में उनका नाम ड्रग्स कार्टेल से जुड़ा है. ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया है. इस मामले में उन्हें आठ हफ्तों बाद सज़ा सुनाई जाएगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मैकगिल को अपने साथी के भाई और एक डीलर के बीच ड्रग डील कराने का दोषी पाया गया. कोर्ट ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया कि उन्होंने केवल दोनों को मिलवाया था. हालांकि, उन्हें प्रतिबंधित ड्रग्स की बड़ी मात्रा में व्यावसायिक आपूर्ति के आरोप से बरी कर दिया गया. यह फैसला न्यू साउथ वेल्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आठ दिनों की सुनवाई के बाद आया.

ये भी पढ़ेंः Freemium मतलब वो कांटा जिसमें आप कब फंस जाते हैं पता ही नहीं चलता

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, 54 वर्षीय मैकगिल पर अपने साथी के भाई और एक डीलर के बीच कोकीन डील कराने का आरोप था. मैकगिल को ड्रग डील का अहम कड़ी माना गया था. आरोप था कि यह डील 3,30,000 डॉलर की थी और इसकी मीटिंग सिडनी में स्थित मैकगिल के रेस्तरां में ही हुई थी. हालांकि, पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर ने डील के बारे में पहले पता होने से इनकार किया.

Macgill
ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट खेल चुके हैं मैकगिल. (Photo- India Today)

उन्होंने स्वीकार किया कि वे डीलर से 200 डॉलर में आधा ग्राम कोकीन खरीदते थे. अभियोजन पक्ष का कहना था कि अप्रैल 2021 में हुई यह डील बिना उनके दखल के संभव नहीं थी. जूरी ने मैकगिल को एक किलो कोकीन की डील के आरोप से बरी कर दिया, लेकिन आपूर्ति के आरोप में दोषी ठहराया. इस मामले में उन्हें सज़ा आठ हफ्ते बाद सुनाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः तमिलनाडु के बजट से हटाया गया ₹ सिंबल, भाषा विवाद के बीच सीएम स्टालिन का एलान

Advertisement
कौन हैं स्टुअर्ट मैकगिल?

स्पिन लीजेंड शेन वॉर्न का विकल्प माने जाने वाले मैकगिल का जन्म 25 फरवरी 1971 को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्थित माउंट लॉली सिटी में हुआ था. 54 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 44 टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले. टेस्ट की 85 पारियों में 29.02 की औसत से 208 विकेट और वनडे की तीन पारियों में 17.50 की औसत से छह विकेट हासिल किए. वनडे और टेस्ट मिलाकर उनके नाम कुल 214 विकेट दर्ज हैं.

अगर बल्लेबाजी की बात करें, तो उन्होंने टेस्ट की 47 पारियों में 9.69 की औसत से 349 रन और वनडे की दो पारियों में केवल एक रन बनाया, जिसकी औसत 1.00 रही.

वीडियो: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब कौन सा टूर्नामेंट जीतना है, हार्दिक पंड्या ने बता दिया

Advertisement