The Lallantop

गौतम से लड़ाई महंगी पड़ गई? श्रीसंत को मिला 'कानूनी' नोटिस, Video पर क्या सवाल उठा?

LLC ने श्रीसंत को नोटिस भेजते हुए बताया है कि लीग में कॉन्ट्रैक्ट के तहत आने वाले सभी खिलाड़ियों को कुछ नियमों का पालन करना होता है. उनका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. S Sreesanth और Gautam Gambhir के झगड़े पर नोटिस में क्या-क्या लिखा है?

Advertisement
post-main-image
श्रीसंत ने गंभीर को अहंकारी व्यक्ति बता दिया | फोटो: LLC Instagram

श्रीसंत और गौतम गंभीर, बीच मैदान लड़ पड़े. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के एक मैच में दोनों में खूब बहस हुई और मामला इतना गर्म हो गया कि मैदान से बाहर तक आ गया. सोशल मीडिया पर दोनों ओर से बयानबाजी शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ गया तो LLC वालों को भी कार्रवाई करने की दिशा में कदम बढ़ाना पड़ गया. एक 'कानूनी' नोटिस भेज दिया गया है एस श्रीसंत को. आइए आपको बताते हैं इसमें क्या लिखा है?

Advertisement

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीसंत को ये नोटिस LLC लीग के कमिश्नर की तरफ से भेजा गया है. इसमें लिखा है कि केरल के गेंदबाज ने लीग के अनुबंध का उल्लंघन किया है. कमिश्नर की ओर से कहा गया है कि श्रीसंत के साथ इस मसले पर तभी बातचीत होगी, जब वो सोशल मीडिया से अन्य खिलाड़ियों की आलोचना वाले वीडियो हटा देंगे. इस मसले पर अंपायरों की रिपोर्ट घटना के दौरान मैदान पर बोले गए शब्दों के बारे में कुछ नहीं कहती है- ये भी नोटिस में लिखा है.

LLC ने और क्या कहा है? 

इससे पहले 6 दिसंबर को हुए बवाल पर लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने बयान जारी किया था. LLC ने कहा था कि वो कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन की जांच करेंगे. LLC ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा था,

Advertisement

“क्रिकेट जगत में जिस घटना की चर्चा हो रही है, वो कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है. लीग के कोड ऑफ कंडक्ट के नियमों और एथिक्स कमेटी के नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.”

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक लीग की एथिक्स कमेटी के हेड सैयद किरमानी ने आधिकारिक बयान में कहा,

“LLC क्रिकेट और खेल भावना को बनाए रखने का प्रयास करता है और कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन की आंतरिक जांच करेगा. मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक किसी भी तरह के दुराचार से सख्ती से निपटा जाएगा. कोड ऑफ कंडक्ट में साफ बताया गया है कि लीग और और खेल की भावना को आहत करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. हम अपना रुख स्पष्ट रखते हैं और खेल को लाखों फैन्स तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे.”

Advertisement

LLC के सीईओ रमन रहेजा ने बताया कि लीग में कॉन्ट्रैक्ट के तहत आने वाले सभी खिलाड़ियों को कुछ नियमों का पालन करना होता है. नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रमन ने बताया कि वो कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:- गंभीर-श्रीसंत सोशल मीडिया पर भी भिड़े, एक ने कहा 'मुस्कुराओ', दूजा बोला ‘क्लासलेस’

छक्का पड़ा और लड़ाई शुरू?

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में 6 नवंबर को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और इंडिया कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इंडियन कैपिटल्स की पारी में गुजरात के लिए दूसरा ओवर श्रीसंत डालने आए. उनके ओवर की पहली गेंद पर गंभीर ने छक्का, जबकि दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया. अगली गेंद श्रीसंत ने डॉट डाली. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ नोक-झोक हुई. हालांकि, साथी खिलाड़ियों और अंपायर ने मिलकर मामले को शांत कराया.

S Sreesanth ने Gambhir पर लगाया आरोप

श्रीसंत ने इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप लगाया है. श्रीसंत के मुताबिक,

"गौतम गंभीर लगातार मुझे फिक्सर-फिक्सर कहते रहे. अंपायर के सामने भी वो मुझे फिक्सर कहकर ही बुलाते रहे. मेरे वहां से हट जाने के बाद भी वो लगातार इसी शब्द का उपयोग करते रहे. जबकि मैंने उनके खिलाफ एक भी बुरे शब्द का उपयोग नहीं किया. वो कई लोगों के साथ ऐसा करते रहे हैं."

ये भी पढ़ें:- गेल ने एक ही ओवर में मारे इतने छक्के, लेकिन गंभीर की टीम…

श्रीसंत ने ये भी कहा कि गौतम गंभीर के पास बहुत पैसा है और उनका PR भी काफी स्ट्रॉन्ग है. ऐसे में गंभीर उनके खिलाफ अपने PR का गलत उपयोग कर सकते हैं. श्रीसंत ने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर को 'मिस्टर फाइटर' कहते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया.

Advertisement