Salman Khan की Bajrangi Bhaijaan पूरे 10 साल की हो गई है. इस मौके पर डायरेक्टर Kabir Khan ने फिल्म की मेकिंग से जुड़ा, सलमान के साथ काम करने से जुड़ा बहुत सारा किस्सा सुनाया. कबीर ने बताया कि कैसे सलमान के साथ Ek Tha Tiger जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद जब उन्होंने 'बजरंगी भाईजान' बनाने का फैसला लिया, तो पूरी इंडस्ट्री ने उनपर सवाल उठाया था. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे 'बजरंगी भाईजान' सलमान के करियर की कुछ अलग-थलग फिल्मों में से एक बन गई.
सलमान के साथ 'बजरंगी भाईजान' बनाने से पहले लोगों ने कबीर खान को क्या सलाह दी थी?
कबीर खान ने बताया कि सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' में कोई भी डिलिटेड सीन क्यों नहीं था?

पिंकविला से हुई बातचीत के दौरान सलमान खान ने बताया कि ये फिल्म पहले भी ही आमिर खान को ऑफर हुई हो. मगर शुरू से ही बजरंगी के रोल के लिए सलमान खान की उनकी पहली पसंद थे. V. Vijayendra Prasad की लिखी इस कहानी पर बात करते हुए कबीर ने कहा,
''सलमान इस फिल्म को लेकर बहुत श्योर थे. उन्होंने फिल्म को बहुत गंभीरता से लिया था.''
सलमान के इसी कनेक्शन की वजह से कबीर को लगा था कि वो इस फिल्म के लिए परफेक्ट हैं. कबीर ने बताया कि ये फिल्म बनाने से पहले उन्होंने हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म 'एक था टाइगर' बनाई थी. इसके जस्ट बाद जब 'बजरंगी भाईजान' बनाने का फैसला लिया तो लोगों ने उसने कई सारे सवाल भी किए थे. बोले,
''सभी ने कहा था कि जब आपने इतना एक्सेप्ट किया जाने वाला जॉनर बना लिए है तो आप उसे दोबारा क्यों नहीं बना रहे?''
कबीर ने कहा कि 'बजरंगी भाईजान', 'एक था टाइगर' से बिल्कुल अलग थी. उसमें भारी-भरकम एक्शन था, मार-धाड़ थी. मगर 'बजरंगी भाईजान' में इमोशन्स ज़्यादा थे. ये फील गुड फिल्म थी. इसलिए वो इसे सलमान के करियर के उस वक्त की सबसे अलग-थलग फिल्मों में से एक मानते हैं.
कबीर खान ने ये भी बताया कि उनका काम करने का फंडा बिल्कुल क्लियर है. खासकर स्क्रीनप्ले को लेकर. वो कहते हैं अगर किसी सीन को डिलीट करने के बाद वो बाकी फिल्म या फिल्म के किसी सीन को इफेक्ट कर रहा है तो उसका कोई मतलब नहीं है. कबीर का मानना है कि फिल्मों में हर सीन का अपना अलग उद्देश्य होता है. कबीर ने ये भी बताया कि इसी वजह से 'बजरंगी भाईजान' के कोई डिलिटेड सीन्स नहीं हैं. वो कांट-छांट के स्क्रीनप्ले लिखते हैं. इसलिए उनकी बनाई किसी भी फिल्म में कोई डिलीटेड सीन नहीं होता.
कबीर ने सलमान के साथ दोबारा कोलैबरेट करने पर भी बात की. कहा कि वो कुछ प्रोजक्ट्स को लेकर सलमान से बात तो कर रहे हैं. मगर कुछ फाइनल नहीं हुआ है. 'बजरंगी भाईजान 2' पर भी कबीर ने कहा कि सलमान और वो दोनों इसका सीक्वल बनाना चाहते हैं. मगर किसी भी तरह की जल्दबाज़ी नहीं है. इसे सिर्फ इसलिए नहीं बनाना चाहते कि बनाना ही है. ख़ैर, कबीर फिलहाल तीन प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं. वो जल्द ही इन्हें अनाउंस भी करेंगे.
वीडियो: सलमान खान से पहले ही गलवान वैली संघर्ष पर बन चुकी है फिल्म, जानिए अब तक रिलीज क्यों नहीं?