वुमंस टी20 की सबसे तेज हाफ सेंचुरीज
1. एस डिवीन (न्यूजीलैंड ) वर्सेज इंडिया - 18 बॉल पर
2. डी डॉटिन (वेस्ट इंडीज ) वर्सेज ऑस्ट्रेलिया - 22 बॉल पर आर प्रीस्ट (न्यूजीलैंड) वर्सेज इंडिया - 22 बॉल पर

स्मृति ने अपने करियर की सबसे तेज हाफ सेंचुरी मारी है.
3. स्मृति मंधाना (इंडिया) वर्सेज इंग्लैंड - 25 बॉल पर एससी किंग (वेस्टइंडीज) वर्सेज नीदरलैंड - 25 बॉल पर डी डॉटिन (वेस्ट इंडीज ) वर्सेज साउथ अफ्रीका - 25 बॉल पर
स्मृति ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में कुल 76 रन बनाए. 40 गेंदों पर. 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से. किसी भी एशियाई महिला खिलाड़ी की तरफ से मारी गई ये अब तक की सबसे तेज हाफ सेंचुरी है. स्मृति इससे पहले के तीन मैचों में भी लगातार तीन हाफ सेंचुरी मार चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67, 52 और 67 रन बना चुकी हैं. हालांकि इन मैचों का नतीजा भारत के पक्ष में नहीं रहा है. कारण था कि मंधाना को किसी और खिलाड़ी का भरपूर साथ नहीं मिल रहा था.
She has been in a rampaging form and @mandhana_smriti
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 25, 2018
hits the fastest fifty for India Women 52 off 25 (8x4,2x6) @paytm
#T20I
#INDvENG
pic.twitter.com/9MMqbPeMjX
मगर 25 मार्च के मैच में उनका भरपूर साथ दिया स्मृति मंधाना ने. 43 बॉलों पर 53 रन बनाए. उसके बाद हरसिमरत कौर और पी वस्त्रकार की तेज पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवरों में 198 रन बनाए. ये स्कोर टीम इंडिया का टी20 में बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. विश्व में दूसरे नंबर पर. सबसे बड़ा स्कोर साउथ अफ्रीका का रहा है. 205 रन का. वहीं अगर चेज करने की बात करें तो इंग्लैंड ने अब तक सबसे ज्यादा 181 रन चेज किए हैं. मगर आज उसके सामने 199 रन का टार्गेट है. कुल मिलाकर ट्राई सीरीज का ये मैच मजेदार होने वाला है.
ये भी पढ़ें-
मोहम्मद शमी का एक्सीडेंट हुआ है, कार में ट्रक ने टक्कर मारी
बॉल टेम्परिंग : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने जो बातें कहीं हैं, पूरी टीम को बैन कर देना चहिये
ऑस्ट्रेलिया ने मैदान में 'शायद' वो काम कर दिया है जो क्रिकेट को शर्मिंदा कर सकता है
कार्तिक के छक्के ने बांग्लादेशी फैन्स की भावनाओं के साथ जो खिलवाड़ किया, ये वीडियो उसका सुबूत है
रिद्धिमान साहा ने सिर्फ 20 बॉल में 102 रन मार दिए, वो भी नॉट आउट