मोहम्मद सिराज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी 2024-25 के विलेन हैं. ऐसा दावा किया है पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन माइकल क्लार्क ने. सिराज की ट्रेविस हेड से झड़प हो गई थी. जिसके बाद एडिलेड के क्राउड ने उनके खिलाफ़ नारेबाजी की. और इस मामले में अभी तक बयानबाजी चालू है. क्लार्क जहां सिराज को विलेन बता रहे, वहीं गावस्कर का कहना है कि सिराज पलटवार जरूर करेंगे.
विलेन सिराज के साथ... अपने फ़ैन्स को क्या कहकर उकसा रहे हैं माइकल क्लार्क?
मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के नए विलेन हैं. ऐसा दावा है इनके पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का. क्लार्क ने अपने फ़ैन्स को उकसाते हुए, सिराज के साथ खास व्यवहार करने की मांग भी की है.

बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफ़ास्ट शो पर क्लार्क ने कहा,
'उम्मीद है कि मजा आएगा. सिराज और हेड को सजा मिलेगी. मुझे यकीन है कि उन पर फ़ाइन लगेगा. और वो इस फ़ाइन को अपनी जेब में पड़ी चिल्लर से भर भी देंगे. उम्मीद है कि इसके बाद भी ये रुकेगा नहीं. ये अच्छा नहीं लगा, लेकिन इसे लेकर बहुत सारी कन्फ़्यूज़न थी कि आखिर कहा क्या गया. मोहम्मद सिराज ने कुछ सोचा, हाथ से इशारा किया. ट्रेविस हेड ने कुछ कहा.
ईमानदारी से कहूं तो ग्राउंड में इसके जरिए और मौज आई. हर सीरीज़ को एक विलेन चाहिए होता है. मोहम्मद सिराज अब वो विलेन बन चुके हैं. और मैं सोचता हूं कि इससे सीरीज में मजा और बढ़ेगा. ब्रिसबन में जब वह बैटिंग और बोलिंग के लिए आएंगे, तो युवा और बूढ़े, सारे उनकी ख़बर लेंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुझे दुख होगा. मैं सोचता हूं कि इससे सबको दुख होगा.'
यह भी पढ़ें: रोहित से कब और कहां भिड़ गए थे शमी, अब चुका रहे कीमत!
क्लार्क ने ये भी कहा कि LBW मामलों को बिना वजह सेलिब्रेट करने के लिए भी सिराज पर फ़ाइन लगना चाहिए. वह बोले,
'सिराज को अंपायर की ओर बिना देखे, बिना पूछे LBW की अपील करने के लिए भी फ़ाइन लगना चाहिए. वह बल्लेबाज के पैड पर गेंद मारते हैं और ऐसे भागने लगते हैं जैसे वो आउट ही हो. मुझे आश्चर्य है कि ICC ने अभी तक उन पर फ़ाइन नहीं लगाया है.
क्योंकि जब मैं खेलता था, हर बार फ़ाइन लगता था. ब्रेट ली के साथ हमेशा ये होता है. उन्होंने तो बोल रखा था- अगर तुम पीछे मुड़कर अंपायर से नहीं पूछोगे, तो तुम पर फ़ाइन लगेगा. मैं इस चीज के लिए चिंतित हूं. सिराज ने पहले टेस्ट में भी ऐसा खूब किया था.'
क्लार्क आगे बोले,
'आप जिस चीज के लिए चाहें, अपील कर सकते हैं. लेकिन आपको मुड़कर अंपायर से पूछना होगा. मुझे सच में आश्चर्य है कि अभी तक उन पर फ़ाइन नहीं लगा. जिस तरह उन्होंने हेड को जाने का इशारा किया, इससे वह खुद मूर्ख दिख रहे हैं. उस व्यक्ति ने अभी 140 रन बनाए हैं. ऐसे व्यक्ति को विदाई दीजिए जिसने पांच रन बनाए हों, 140 नहीं.'
इस मसले पर शुरुआत में सिराज को डांटने वाले सुनील गावस्कर भी अब उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. एडिलेड में जब सिराज बैटिंग के लिए आए, तो ऑस्ट्रेलिया के बोलर्स ने खूब बाउंसर मारीं. और इस पर इंडिया टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि कोई समस्या नहीं है. सिराज को बाउंसर से दिक्कत होगी. लेकिन जब उनके हाथ में गेंद होगी, तो वह इसका दोगुना बदला लेंगे. ऑस्ट्रेलिया को गाबा में इसके लिए तैयार रहना चाहिए.
वीडियो: भारतीय टीम में फिर बदलाव, क्या केएल राहुल कप्तान रोहित के लिए कुर्बानी देंगे?