The Lallantop

शमी और सरफराज को क्यों नहीं मिला मौका? इरफान पठान ने BCCI को चेताया

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सरफराज खान के नहीं होने से कई लोग खुश नहीं है. इस लिस्ट में भारत के पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात भी रखी है.

Advertisement
post-main-image
मोहम्मद शमी और सरफराज खान को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है. (Photo-PTI)

BCCI ने शनिवार, 24 मई को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. अनुभवी तेज गेंदबाज Mohammed Shami और बल्लेबाज Sarfaraz Khan को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना नहीं गया है. चीफ सलेक्टर अजीत आगरकर ने दोनों का न चुनने के कारण बताए. लेकिन कई लोग इससे सहमत नहीं है. 

Advertisement

चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर के मुताबिक उन्होंने सरफराज खान पर करुण नायर को तरजीह दी और इसे सही फैसला बताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगरकर ने कहा,

सरफराज के बारे में बात करूं तो मुझे पता है कि उन्होंने पहले टेस्ट (न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़) में 100 रन बनाए और फिर रन नहीं बनाए. कभी-कभी ये फ़ैसले टीम मैनेजमेंट लेता है. इस समय, करुण ने घरेलू मैचों में ढेरों रन बनाए हैं, टेस्ट क्रिकेट भी खेला है, थोड़ा काउंटी क्रिकेट भी खेला है. विराट कोहली के न होने से, ज़ाहिर है कि हमारे पास अनुभव की थोड़ी कमी है. हमें लगा कि करुण का अनुभव हमारे लिए मददगार साबित हो सकता है. हम अभी 50 खिलाड़ी नहीं चुन सकते, इसलिए स्वाभाविक रूप से जब आपको 18 खिलाड़ी चुनने होंगे, तो कुछ खिलाड़ी बाहर हो जाएंगे.

Advertisement

आगरकर ने शमी को टीम में नहीं चुने जाने की भी वजह बताई. आगरकर ने उनके फिटनेस पर बात की और कहा कि यही उनके न चुने जाने की वजह है. चीफ सेलेक्टर ने कहा,

पिछले हफ्ते उन्हें थोड़ी परेशानी हुई और कुछ MRI करानी पड़ी. वह पांच टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. मुझे नहीं लगता है कि वह पांच मैचों कि पूरी टेस्ट सीरीज खेल पाएंगे. हम उम्मीद जता रहे थे कि वह कुछ मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे. मगर वह समय से फिट नहीं हो पाते हैं तो इंतजार करना काफी मुश्किल हो जाएगा. अगर वह फिट नहीं हैं तो हम इंतज़ार करने के बजाय फिट और उपलब्ध खिलाड़ियों को चुनेंगे. हमारे लिए यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. 

हालांकि शमी को टीम में ना चुने जाने पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने असहमति जताई. पठान ने कहा कि भारत को इंग्लैंड की कंडीशंस में शमी की कमी महसूस होगी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 

Advertisement

साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, करुण नायर को टेस्ट फॉर्मेट में चुने जाने और मुश्किल इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह पाने पर बहुत-बहुत बधाई. शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर बधाई. लेकिन निश्चित रूप से टीम इंडिया को इंग्लैंड की कंडीशंस में मोहम्मद शमी की कमी खलेगी.

इरफान पठान ने शमी के लिए किया पोस्ट.
इरफान पठान ने टीम इंडिया के ऐलान के बाद किया पोस्ट.

बताते चलें कि मोहम्मद शमी इस समय आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेल रहे हैं. पिछले सीजन तक वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. लेकिन टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. उन्होंने इस सीजन हैदराबाद की ओर से नौ मैचों में छह विकेट लिए हैं. 

वीडियो: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विराट कोहली ने BCCI से क्या कहा?

Advertisement