The Lallantop

अय्यर को टेस्ट टीम में नहीं दी गई जगह, कुछ ही घंटों में बल्ले से करारा जवाब दे दिया

श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है. जिस दिन टीम का एलान हुआ, अय्यर ने उसी दिन IPL में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया.

post-main-image
श्रेयस अय्यर ने फरवरी 2024 में टेस्ट मैच खेला था. (Photo-PTI)

BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान किया. इस टीम में अभिमन्यू ईश्वरन (Abhimanyu Ishwaran) और करुण नायर (Karun Nair) जैसे नामों को मौका मिला लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम स्क्वाड में मौजूद नहीं था. अजीत आगरकर ने साफ कहा कि श्रेयस अय्यर की टेस्ट फॉर्मेट में जगह नहीं बनती है. इस बयान को आए कुछ घंटे ही हुए थे और अय्यर ने IPL में अर्धशतक जड़ दिया. ये चयन न होने का गुस्सा था या पंजाब किंग्स को टॉप 2 में पहुंचाने की कोशिश, ये तो तय नहीं है. लेकिन यह साफ था कि अय्यर को सलेक्शन न होने की बात चुभी तो है.

टॉस के समय श्रेयस अय्यर ने कहा,  

निश्चित रूप से टीम में कई लोग खुश हैं.  मैं संतुष्ट नहीं हूं. टीम का हर खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहा है. अभी तक आधा काम पूरा हो चुका है. वर्तमान में रहना और हर संभव अवसर का फायदा उठाना अहम है.

अय्यर ने यहां टीम के एलान को लेकर जिक्र नहीं किया, लेकिन लोगों ने इसे उसी बात से जोड़ा. अय्यर इस बयान के बाद बल्लेबाजी करने उतरे और 34 गेंदों में 53 रन बनाए. पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने माना कि अय्यर को मौका मिलना चाहिए था. उन्होंने कहा,

अगर करुण नायर को मौका मिल रहा है तो श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं. जब भी उसे मौका मिला, उसने रन बनाए, जैसे वर्ल्ड कप, चैंपियन ट्रॉफी. वह टेस्ट क्रिकेट खेल सकता है, यह फॉर्मेट उसके लिए नया नहीं है. उसने बीते साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 480 रन बनाए हैं.
 

ये भी पढ़ें: लगभग 3000 दिन बाद करुण नायर की हुई टेस्ट टीम में वापसी, सेलेक्शन के पीछे ये रही वजह!

चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर के चयन न होने को लेकर सवाल किया था. उन्होंने कहा, 

श्रेयस ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा खेला, लेकिन अभी टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए जगह नहीं है.

बताते चलें कि अय्यर की इस बेहतरीन पारी के बावजूद पंजाब किंग्स को दिल्ली के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

वीडियो: IPL 2025: पैट कमिंस-ईशान किशन ने कैसे बढ़ा दी RCB की मुश्किलें? पंजाब खुश