The Lallantop

एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नेता का वीडियो वायरल हुआ था, पलिस ने गिरफ्तार किया

Madhya Pradesh: महिला के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में आरोपी Manohar Lal Dhakad की गिरफ्तारी हो चुकी है. SP अभिषेक आनंद ने बताया कि जिन लोगों ने वीडियो वायरल किया, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

post-main-image
मंदसौर पुलिस ने आरोपी मनोहर लाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है. (X)

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर महिला के साथ खुलेआम अश्लील हरकत करने के आरोपी मनोहर लाल धाकड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को भानपुरा थाना लाया गया, जहां उसके चेहरे पर काला कपड़ा ढका हुआ था. पुलिस ने बताया कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और फिर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े रवीश और अमृतांशी जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था. आरोप है कि मनोहर धाकड़ एक्सप्रेस-वे के किनारे एक महिला के साथ सेक्स करता नजर आ रहा है. यह वीडियो 13 मई को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रिकॉर्ड हुआ था और हाईवे पर लगे हाई-सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया था.

मामले में भानपुरा पुलिस ने 23 मई को मनोहर धाकड़ और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (सार्वजनिक अश्लीलता), 285 (जान-माल को खतरे में डालना) और 3(5) (सामूहिक अपराध) के तहत FIR दर्ज की थी. आरोपी फरार चल रहा था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के अलावा वीडियो वायरल करने में शामिल लोगों की भी पहचान की जा रही है. एसपी अभिषेक आनंद ने मीडिया को बताया,

"आज आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. उन्हें विधिवत नोटिस दिया गया. उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. इनकी भूमिका के साथ जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें संबंधित एजेंसी NHAI के कंट्रोल रूम में पदस्थ कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है. वीडियो को वायरल करने के संबंध में जिनकी भूमिका सामने आएगी, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

इस मामले में राजनीतिक हलचल भी तेज है. आरोपी की पत्नी सोहन बाई बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य हैं, जिससे यह मामला और ज्यादा चर्चा में चल रहा है. दरअसल, मंदसौर में बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 9 है, जबकि कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 8 है. मनोहर लाल धाकड़ की वजह से अगर समीकरण बदला तो बीजेपी मंदसौर जिला पंचायत अध्यक्ष पद गंवा सकती है.

 कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा, जबकि बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने सफाई देते हुए कहा कि मनोहर धाकड़ पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं है.

jitu patwari manohar dhakad
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का एक्स पोस्ट. (X @jitupatwari)

घटना के बाद आरोपी को धाकड़ महासभा युवा संघ के राष्ट्रीय मंत्री पद से भी हटा दिया गया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन धाकड़ ने कहा कि यह कदम संगठन की साख बचाने के लिए उठाया गया है.

वीडियो: पहलागाम की पीड़िताओं पर BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, वीडियो वायरल