The Lallantop

सिराज की हेड से भयंकर लड़ाई, अपने ही प्लेयर को सुना गए सनी पाजी!

मोहम्मद सिराज फिर भिड़ गए. एडिलेड टेस्ट के पहले दिन मार्नस लाबुशेन से भिड़े सिराज ने दूसरे दिन ट्रेविस हेड को बोल्ड मारने के बाद बुरा सुना दिया. और इस लड़ाई के बाद, उन्हें सुनील गावस्कर से सुनना पड़ा.

post-main-image
सुनील गावस्कर हुए सिराज पर गुस्सा (AP, Getty)

डीएसपी सिराज का पंगा हो गया. एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे तगड़े बैटर ट्रेविस हेड को हौंक दिया. हालांकि, जवाब में उन्हें भी काफी कुछ सुनना पड़ा. लेकिन सिराज को इससे कहां ही फ़र्क़ पड़ता है. उन्होंने तो पंगा कर दिया.

बात ऑस्ट्रेलिया की पारी के 82वें ओवर की है. ऑस्ट्रेलिया वाले 300 रन बना चुके थे. ट्रेविस हेड 130 रन बनाकर खेल रहे थे. ओवर की पहली गेंद. पैड्स की लाइन पर फ़ुल, हेड ने इसे स्क्वॉयर लेग बाउंड्री की ओर चौके के लिए भेज दिया. नई गेंद से ये सिराज का पहला ओवर था.

यह भी पढ़ें: 'बेईमान' अंपायर से मैदान पर भिड़े कोहली, याद दिलाया राहुल के साथ हुआ ‘अन्याय’

और पहली ही गेंद पर उन्हें चौका पड़ गया. दूसरी गेंद फिर से लेग स्टंप की ओर. लेकिन ये विकेट्स से बहुत दूर थी. हेड इस पर कोई रन नहीं बना पाए. ओवर की तीसरी गेंद. पैड्स की लाइन पर लेंथ बॉल. हेड ने स्क्वॉयर लेग फ़ील्डर के सर के ऊपर से छह रन बटोर लिए. ओवर की पहली तीन गेंदों पर सिराज दस रन लुटा चुके थे.

टीम इंडिया का बुरा हाल बढ़ता जा रहा था. और तभी कमाल हो गया. सिराज ने यॉर्कर गेंद डालने की कोशिश की. लेकिन ये गेंद लो फ़ुल टॉस रह गई. हेड इसे भी उड़ाना चाहते थे. लेकिन सफल नहीं हुए. गेंद सीधे जाकर विकेट्स में लगी. और लगते ही सिराज ने कुछ कहा. जवाब में हेड ने भी अंग्रेजी के कुछ शब्द उचारे. डीएसपी सिराज ने फिर हेड को हाथों से चले जाने का इशारा किया. और इधर जश्न मनाती टीम इंडिया सिराज को शांत करने भागी.

सिराज का ये व्यवहार पूर्व क्रिकेटर्स को भी पसंद नहीं आया. ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा रहे लेजेंड सुनील गावस्कर ने ब्रेक के दौरान इस पर कहा,

‘सिराज को ऐसा नहीं करना चाहिए था. हेड लोकल हीरो हैं. अगर सिराज बस उनके शतक की तारीफ़ कर देते, तो लोग उन्हें हीरो मानते. लेकिन हेड के साथ ऐसा करके वह विलेन बन गए. हेड एक या दो रन बनाकर नहीं आउट हुए, उन्होंने 140 रन मारे हैं.’

हालांकि सिराज को थोड़ा सपोर्ट भी मिला. पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपनर मैथ्यू हेडेन ने इस पर कहा,

‘जैसा कि सनी ने कहा. शायद यह सिराज की ओर से थोड़ा इमोशन और पैशन था. उन्होंने पूरा दम लगाकर बोलिंग की.’

हेड 141 गेंदों पर 140 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में 17 चौके और चार छक्के शामिल रहे. हेड की इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग्स 337 रन पर खत्म की. टीम के लिए मार्नस लाबुशेन ने 64 रन का योगदान दिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट निकाले. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 157 रन की लीड मिली. इन्होंने भारत को पहली पारी में 180 रन पर समेटा था.

जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत फिर खराब हुई. टीम के दोनों ओपनर्स 42 के टोटल तक ही वापस लौट गए. भारतीय टीम को अब टेस्ट बचाना है तो बचे हुए बल्लेबाजों को खूब सारे रन बनाने ही होंगे. नहीं तो सीरीज़ यहीं 1-1 से बराबर हो जाएगी.

वीडियो: DSP बने मोहम्मद सिराज, उनके लिए तेलंगाना सरकार ने नियम बदल दिए?