The Lallantop

सिमरन शर्मा को गंवाने पड़ सकते हैं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स के मेडल्स, गाइड सैफी डोप टेस्ट में फेल

इंडियन पैरा एथलीट Simran Sharma ने पिछले सप्ताह नई दिल्ली में हुए World Para Athletics Championship में एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता था. लेकिन, अब उनके गाइड Umar Saifi को NADA ने डोप टेस्ट में फेल होने के कारण सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
सिमरन शर्मा ने हाल ही में हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनश‍िप में दो मेडल जीते थे. (फोटो-PTI)

सिमरन शर्मा (Simran Sharma) ने पिछले सप्ताह में भारत में हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनश‍िप (World Para Athletics Championship) में भारत का नाम फिर रोशन किया. पेरिस पैरालंपिक की इस स्टार ने 100 मीटर टी12 स्पर्धा में गोल्ड और 200 मीटर टी12 स्पर्धा में सि‍ल्वर जीता. लेकिन, उनकी पूरी मेहनत उनके गाइड उमर सैफी (Umar Saifi) ने बबार्द कर दी है. दरअसल, पैराएथलेटिक्स में टी12 स्पर्धा विजुअली चैलेंज्ड एथलीट्स की होती है. ये अकेले ट्रैक पर नहीं दौड़ सकते इसलिए इनके साथ इनके गाइड भी दौड़ते हैं. लेकिन, ये सिमरन का दुर्भाग्य है कि उनके गाइड नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी की डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. यानी सिमरन और उनके कोच गजेंद्र, जो उनके पति भी हैं दोनों की मेहनत पर सैफी ने पानी फेर दिया है. सिमरन को अब न सिर्फ वर्ल्ड पैरा ए‍थलेट‍िक्स का अपना मेडल गंवाना पड़़ सकता है, बल्कि वो पूरे टूर्नामेंट से डिस्क्वालीफाइड भी घोषि‍त हो सकती हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सैफी को ड्रोस्टैनोलोन के लिए पाया गया पॉजिटिव 

20 साल के सैफी ने सिमरन को वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनश‍िप में दो मेडल्स जीतने में मदद की थी. लेकिन, 9 अक्टूबर को NADA की ओर से जारी डोप टेस्ट में फेल्ड एथलीट्स की सूची में सैफी भी शामिल हैं. उन्हें बैन्ड ड्रग ड्रोस्टैनोलोन के लिए पॉजिटिव पाया गया है. ये ड्रग शरीर में मसल मास और स्ट्रेंथ को बढ़ाने में कारगर होता है. साथ ही इसे वेट घटाने के लिए भी यूज किया जाता है. 

ये भी पढ़ें : रोहित को शिवाजी पार्क में छक्के लगाते देखने के लिए उमड़े फैन्स, अभि‍षेक नायर को बीच में आना पड़ा

Advertisement

सभी स्ट‍िरॉयड्स की तरह, इस पर भी वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने बैन लगा रखा है क्योंकि ये एथलीट के परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद करता है. NADA की ओर से जारी इस सूची में सैफी के नाम के आगे आर्टि‍कल 2.1 और 2.2 के उल्लंघन में दोषी पाया गया है. हालांकि, इसमें ये मेंशन नहीं है कि सैफी ने ये टेस्ट कब और कहां पर दी थी.  

वर्ल्ड पैरा चैंपियनश‍िप में छा गई थीं सिमरन

सिमरन और उनके गाइड सैफी ने इस बार नई दिल्ली में हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में एश‍ियन रिकॉर्ड बनाया था. इस स्पर्धा में उनके नाम सिल्वर मेडल रहा था, लेकिन स‍िमरन ने ब्राजील की क्लारा डेनियरल बैरोस डसिल्वा (24.42 सेकेंड) के बाद इस रेस को 24.46 सेकेंड में पूरा किया था. उन्होंने टी12 100 मीटर स्पर्धा में भी अपने पर्सनल बेस्ट 11.95 सेकेंड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. 

वीडियो: दिल्ली में हो रही वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में कुत्तों का आतंक, दो विदेशी कोचों पर किया हमला

Advertisement

Advertisement