The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Chaos in Shivaji Park after seeing Rohit Sharma Abhishek Nayar had to request

रोहित को शिवाजी पार्क में छक्के लगाते देखने के लिए उमड़े फैन्स, अभि‍षेक नायर को बीच में आना पड़ा

19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही वनडे सीरीज की तैयारी के लिए Rohit Sharma 10 अक्टूबर को मुंबई के शि‍वाजी पार्क में पहुंचे. उन्हें देख इतने फैंस जुट गए कि Abhishek Nayar को बीच में आना पड़ा.

Advertisement
Rohit Sharma, India tour of Australia, IndvsAus
रोहित शर्मा की झलक पाने को बेचैन फैंस को देख नायर को बीच में आना पड़ा. (फोटो-Screengrab X)
pic
सुकांत सौरभ
10 अक्तूबर 2025 (Updated: 10 अक्तूबर 2025, 11:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे टीम के कप्तान नहीं हैं. 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब शुभमन गिल (Shubman Gill)  की अगुवाई में टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलेगी, लेकिन 'हिटमैन' का जलवा और उनके प्रति फैंस की दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है. 10 अक्टूबर को रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयारी करने मुंबई के श‍िवाजी पार्क में पहुंचे थे. अब प्रैक्टि‍स के दौरान लंबे-लंबे छक्के लगाते रोहित का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीड‍ियो में रोहित के नजदीक पहुंचने के लिए फैन्स इस कदर धक्का-मुक्की कर रहे हैं कि रोहित के करीबी दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच अभ‍िषेक नायर (Abhishek Nayar) को उन्हें बचाने के लिए बीच में आना पड़ा.

वीड‍ियो में क्या दिखा?

इस वायरल क्लिप में रोहित शर्मा मुंबई के शिवाजी पार्क में ट्रेनिंग के बाद बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं. जैसे ही वह एग्जिट की तरफ बढ़ते हैं, वहां पहले से मौजूद फैंस का हुजूम उनकी तरफ दौड़ पड़ता है. माहौल ऐसा हो जाता है कि भीड़ को काबू करना मुश्किल लगने लगता है. रोहित के साथ उनके पुराने दोस्त और पूर्व भारतीय असि‍स्टेंट कोच अभिषेक नायर भी इस वीड‍ियो में दिख रहे हैं. नायर भीड़ को देखते हुए लगातार यह दोहराते हुए सुनाई देते हैं,

कोई धक्का मत देना, हम सब फैंस हैं, लेकिन उसको लगना नहीं चाहिए.

वीडियो में दिख रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड्स रोहित के लिए एक तंग सा रास्ता बनाते हैं ताकि वह निकल सकें.

ये भी पढ़ें : छीछालेदर के बाद भी जिद नहीं छोड़ रहे नकवी, एशिया कप की ट्रॉफी पर बैठकर अब ये सब बोल रहे हैं!

कप्तानी जाने से फैन्स को नहीं पड़ता फर्क

यह क्लिप ऐसे समय में सामने आया है जब मात्र छह दिन पहले ही रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी ले ली गई है. आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. रोहित और विराट कोहली बतौर सीनियर बल्लेबाज टीम का हिस्सा हैं, लेकिन 'आर्म बैंड' अब आगे बढ़ चुका है. इसके बावजूद, रोहित के लिए फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ है, बल्कि ऐसा लग रहा है कि यह और बढ़ गया है. इसकी एक वजह पिछले कुछ हफ्तों में उनका शारीरिक बदलाव भी है. उनका वजन कम होना और फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन सोशल मीडिया और फैंस के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

रोहित मेहनत से देंगे जवाब 

मुंबई की क्रिकेट संस्कृति में शिवाजी पार्क का अपना एक खास महत्व है. रोहित का बंद दरवाजों के पीछे ट्रेनिंग करने की बजाय इस खुले मैदान को चुनना उनकी भूख और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है. हालिया रिपोर्ट्स में भी यह दावा किया गया था कि रोहित अपनी ट्रेनिंग पर कितना जोर दे रहे हैं और नेट्स पर कितना समय बिता रहे हैं. रोहित की इस कड़ी मेहनत से साफ है कि वह अभी भी सर्वोच्च स्तर पर डिलीवर करने को बेताब हैं. 

स वायरल क्लिप से यह भी जाहिर होता है कि रोहित ने कप्तानी के बदलाव को कैसे लिया है. वह अपने शब्दों से नहीं, बल्कि अपने काम से जवाब देना चाहते हैं. रोहित के वनडे करियर को लेकर चल रही तमाम अटकलें और भविष्य की योजनाओं से जुड़े सवाल, ऑस्ट्रेलिया में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के बाद शायद थम जाएंगे. रोहित का इस कदर कड़ी ट्रेनिंग करना खुद इस बात का संकेत है कि वह आगामी दौरे के महत्व को समझते हैं और पूरी तैयारी में जुटे हैं.

वीडियो: अजीत आगरकर ने विराट और रोहित को क्यों दी चेतावनी, क्या है पूरा मामला?

Advertisement

Advertisement

()