The Lallantop

'हमें आगे की प्लानिंग..', शमी के फ्यूचर को लेकर कप्तान गिल ने ये क्या कह दिया?

Kolkata Test से पहले Shubman Gill ने Mohammed Shami को लेकर बड़ी बात कह दी है. इससे पहले, Sourav Ganguly ने शमी को नहीं ख‍िलाने को लेकर सवाल उठाया था.

Advertisement
post-main-image
मोहम्मद शमी ने अंतिम बार चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेला था. (फोटो-PTI)

कोलकाता के ईडन गार्डेंस में मैच है और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम में नहीं हैं. चर्चा तो होगी ही. रणजी में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद सबसे ज्यादा जो बात हो रही है, वो ये कि शमी अब टीम में क्यों नहीं हैं? ऐसा ही एक सवाल कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के सामने भी आया. कोलकाता टेस्ट से पहले वो मीडिया को संबोधि‍त कर रहे थे. तभी ये सवाल आया कि शमी अब लय में भी दिख रहे हैं. फिर वो टीम में क्यों नहीं हैं?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गिल ने शमी को लेकर क्या बताया?

इस पर शुभमन ने जो जवाब दिया है कि वो दर्शाता है शमी की टीम में क्या इज्जत है. साथ ही ये भी कि शमी टीम में नहीं है, इसका कोई लेनादेना उनकी फॉर्म से है ही नहीं. शमी के सेलेक्शन को लेकर शुभमन ने बताया, 

उनकी जैसी क्वालिटी के बॉलर ज्यादा नहीं हैं. लेकिन, आपको ये भी देखना होगा कि जिन प्लेयर्स को मौका दिया जा रहा है उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement

इंग्लैंड दौरे पर आकाश दीप, सिराज और बुमराह तीनों ने शानदार बॉलिंग की थी. शुभमन ने आगे बताया,

कभी-कभी ये बहुत मुश्किल हो जाता है कि शमी भाई जैसे प्लेयर्स को मिस करना पड़े. लेकिन, हमें आगे की प्लानिंग करते रहना होगा, खासकर जब हम देश के बाहर टूर कर रहे हों.

इस पर जब ये पूछा गया कि क्या शमी फ्यूचर में टीम की प्लानिंग का हिस्सा होंगे? गिल ने मुस्कुराते हुए कहा, 

Advertisement

इसका बेहतर आंसर तो आपको सिलेक्टर्स ही दे पाएंगे.

ये भी पढ़ें : इस्लामाबाद ब्लास्ट से डरे श्रीलंकाई प्लेयर्स को खुद के बोर्ड ने दी धमकी, लौटे तो रिप्लेसमेंट भेज देंगे

गांगुली ने भी उठाया था सवाल?

शमी डोमेस्टिक रेड बॉल क्रिकेट में सेंसेशनल रहे हैं. इस सीजन, अब तक दो मुकाबलों में उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं. इसमें गुजरात के ख‍िलाफ फाइफर और उत्तराखंड के ख‍िलाफ पहली इनिंग में 3 और दूसरी में 4 विकेट शामिल थे. हील सर्जरी के बाद वापसी करते हुए 35 साल के बॉलर ने इसी के साथ दर्शा दिया कि क्लास परमानेंट होती है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी हाल ही में शमी के सेलेक्शन को लेकर सेलेक्टर्स पर सवाल उठाए थे. गांगुली ने पिछले सप्ताह कहा था, 

कोई वजह नहीं है कि भारत के लिए शमी टेस्ट, वनडे और टी20 में नहीं खेल रहे हैं. वह फिट हैं. शानदार बॉलिंग कर रहे हैं. रेड बॉल में सबसे बेस्ट बॉलर्स में से एक हैं.

लेकिन, चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर इस मामले में बहुत सावधान नज़र आए हैं. उनकी मानें तो, साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट और लॉन्ग टर्म प्लानिंग को तरजीह दी है. उनका पैनल ख‍िलाड़ि‍यों के अनुभव के साथ-साथ फ्यूचर प्रूफिंग को भी महत्व दे रहा है. आकाश दीप जैसे यंग्सटर का इंग्लैंड टूर पर शानदार प्रदर्शन करना, इसकी बड़ी वजह रही है.

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ शमी का रिकॉर्ड शानदार

हालांकि, साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ शमी के रिकॉर्ड्स को भी नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता. उनके ख‍िलाफ अंतिम टेस्ट सीरीज में शमी ने तीन मैचों में 14 विकेट चटकाए थे. इसमें सेंचुर‍ियन का मैच विनिंग फाइफर भी शामिल है. इसमें उन्होंने अपनी सीम और रिवर्स स्वि‍ंग पर मास्टरी की झलकियां दिखाई थीं. इंडियन कंडीशंस में उनकी ये क्षमता और खतरनाक दिखती. 

ईडन गार्डेंस एक ऐसा वेन्यू है, जहां शमी ने करियर के कई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए हैं. ऐसे में उनके इंटरनेशनल कर‍ियर के रिडेंपशन के लिए ये बेहतरीन मौका था. यहां की कंडीशंस में स्व‍िंग और सीम को मदद मिलती है. यही कारण है कि उनके एक्सक्लूजन ने इतने सवाल खड़े कर दिए हैं. ये वो समय है जब इंडियन टीम का पेस अटैक ट्रांजिशन के फेज में है. शमी भले ही अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हो, लेकिन रणजी में उन्होंने दिखा दिया कि अभी भी उन्हें बॉल को अपने हिसाब से चलाने की पूरी क्षमता है.

वीडियो: मोहम्मद शमी की टेस्ट में वापसी मुश्किल, विराट- रोहित के संन्यास से बढ़ा दबाव!

Advertisement