ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए वनडे में एक नए युग की शुरुआत होगी. इस दौरे के लिए टीम की कमान अब शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में होगी. अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) के बाद इस दौरे के लिए टीम अनाउंस हुई. कप्तान नया बना, लेकिन इससे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के फ्यूचर की हुई. इसका कारण है कि हर रो-को फैन के मन में एक ही सवाल है कि क्या दोनों अब 2027 के वनडे वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा होंगे? इसकी एक और बड़ी वजह ये रही कि चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कह दिया कि अब मेरिट के आधार पर ही दोनों को आगे मौके मिलेंगे. लेकिन अब, नए कप्तान शुभमन गिल ने खुद सामने आकर इस मामले पर अपना रुख साफ कर दिया है.
‘रोहित-विराट वनडे वर्ल्ड कप में जरूर होंगे’, रो-को फैंस को कप्तान गिल ने दी बड़ी राहत
हाल ही में टीम इंडिया के वनडे कप्तान बने Shubman Gill ने Virat Kohli और Rohit Sharma के फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने Delhi Test से पहले दोनों दिग्गज प्लेयर्स के 2027 ODI World Cup प्लान को लेकर एक बड़ा दावा किया है.


वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 अक्टूबर को दिल्ली में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया टुडे के सवाल पर नए वनडे कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि रोहित और विराट दोनों ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप के प्लान का अहम हिस्सा हैं. शुभमन गिल ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,
रोहित और विराट के पास जो एक्सपीरिएंस और स्किल है, वह बहुत कम खिलाड़ियों के पास है. जितने मैच इन दोनों ने भारत को जिताए हैं, वो भी बहुत कम खिलाड़ियों ने किए हैं. इस तरह का स्किल, गुणवत्ता और एक्सपीरिएंस मुझे लगता है कि दुनिया में बहुत कम खिलाड़ियों के पास है. वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से टीम का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली टेस्ट में कोई चेंज नहीं, इस प्लेयर पर टीम मैनेजमेंट को पूरा भरोसा
रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया गया?रोहित शर्मा ने ICC टूर्नामेंट्स और बाईलेटरल सीरीज में शानदार रिजल्ट्स दिए थे. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बिना कोई मैच हारे जीती. इससे पहले, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, सिवाय फाइनल मुकाबले के जहां ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद, सेलेक्शन कमिटी ने कड़ा फैसला लेते हुए रोहित को वनडे कप्तानी से हटा दिया. गिल ने इसे लेकर बताया कि उन्हें अहमदाबाद टेस्ट से पहले ही वनडे कप्तानी मिलने की बात पता चल गई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलेक्शन कमिटी, गौतम गंभीर की अगुवाई वाला टीम मैनेजमेंट और BCCI के टॉप अधिकारियों ने मिलकर यह बड़ा फैसला किया है. इसका मकसद शुभमन गिल को अगले दो साल का पूरा समय देना है ताकि वह 2027 में भारत के टाइटल हंट की अगुवाई के लिए तैयार हो सकें.
रोहित शर्मा अभी 38 साल के हैं, और 2027 वर्ल्ड कप तक वह 40 के हो जाएंगे. कुछ लोग जहां उनके कप्तान बने रहने की उम्मीद कर रहे थे, वहीं कप्तानी हटने के बाद यह अटकलें भी थीं कि यह रोहित और कोहली दोनों के इंटरनेशनल करियर का अंत हो सकता है. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में फेयरवेल सीरीज की खबरें भी थीं. लेकिन, शुभमन के बयान ने इन दोनों के फैंस को बड़ी राहत दी होगी.
गिल ने बताया, रोहित से क्या सीखा?
नए कप्तान शुभमन गिल ने अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से मिली सीख पर भी बात की. उन्होंने बताया कि रोहित ने उन्हें एक कॉम्पिटिटिव ग्रुप में फ्रेंडशिप का महत्व सिखाया. गिल ने कहा,
रोहित भाई से मैंने बहुत सारी क्वालिटीज सीखी हैं. उनकी शांत रहने की क्वालिटी और ग्रुप के बीच उनका दोस्ताना माहौल, जिसे मैं भी अपनाना चाहता हूं. ये वो क्वालिटीज हैं, जो मैं उनसे लेना चाहता हूं.
19 अक्टूबर को पर्थ में शुरू हो रही वनडे सीरीज के साथ टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में एक नए दौर में कदम रख रही है. हालांकि, गिल के इन बयानों से साफ है कि टीम मैनेजमेंट भले ही आगे देख रहा है, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली का अनुभव अभी भी वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम के लिए बहुत जरूरी होगा.
वीडियो: पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने रोहित शर्मा और 2027 वर्ल्ड कप पर कही बड़ी बात